नई दिल्ली: संसदीय समिति पहलगाम हमले के दो महीने बाद हमले वाली जगह का दौरा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार इस दौरे में कार्मिक, लोक शिकायत और कानून एवं न्याय मंत्रालयों से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद संसदीय समिति का इस तरह का यह पहला दौरा होगा. सूत्र बता रहे हैं कि अभी तक जो कुछ तय हुआ है उसके मुताबिक ये दौरा 28 जून से शुरू हो सकता है. हालांकि, इस दौरे के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है.
सूत्रों के अनुसार इस दौरे के दौरान संसदीय समिति पहले जम्मू पहुंचेगी. जम्मू में इस दल के सदस्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद समिति के लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे. श्रीनगर में भी होगी समिति की बैठक की जाएगी. इसके बाद पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमले की जगह का दौरा करेंगे. समिति के सदस्य आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे.
पटना में चेकिंग के दौरान स्कार्पियो ने महिला कांस्टेबल को रौंदा, मौके पर मौत
आपको बता दें कि इस समिति के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजपाल हैं. वो पिछले ही सप्ताह चार जून को पीएम मोदी को पत्र लिख बैसरन घाटी में मारे गए पर्यटकों की याद में स्मारक बनाने का सुझाव दे चुके हैं. विदेश जाने वाले डेलीगेशन के सदस्य के तौर पर बृजलाल ने पीएम से मुलाकात की थी और उन्हें अपने सुझाव की याद दिलाई थ.
सावधानी जरूरी! अब पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान किया तो भरना होगा भारी जुर्माना, राज्य में नया कानून लागू
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश यात्रा के दौरान भारतीय मूल के लोगों से चर्चा में सुझाव आया था कि बैसरन घाटी में स्मारक बनाया जाना चाहिए. इसके बाद बृजलाल ने पीएम को पत्र लिखा. उनकी अध्यक्षता वाली संसदीय समिति को पिछले महीने जम्मू कश्मीर का दौरा करना था. नौ मई को श्रीनगर से दौरे की शुरुआत होनी थी. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के कारण दौरा टाल दिया गया था.