Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ के दारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के नज़दीक धुरी खर्क के समीप क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में अबतक सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। घटना आज सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर आर्यन हेली एविशन का बताया जा रहा है। इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छः लोग सवार थे। गौरीकुंड में ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद धुआं उठता देखा गया है।
Air India हादसा: DNA जांच से 16 यात्रियों की पहचान, परिजनों को सौंपी गईं बॉडियां
उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने बताया कि, “देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हुआ था।’ उन्होंने बताया कि, “किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है।”
ISRO ने दी खुशखबरी, अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे शुभांशु शुक्ला; नई तारीख की हो गई घोषणा
सीएम धामी ने किया ट्वीट
जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
दुर्घटना की सामने आई ये वजह
बताया गया कि तकनीकी समस्या और मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। दो मई को हिमालयी मंदिर केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से हेलीकॉप्टर क्रैश होने की यह पांचवीं घटना है। आज की घटना के बारे में बताया गाय है कि दिनांक 15.06.25 को समय लगभग 05:17 बजे आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर छह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया था। रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर के अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
11A का रहस्य; 2 विमान हादसे और 2 लोग बचे जीवित मगर सीट नंबर समान, ऐसा कैसे
हेलीकॉप्टर में ये लोग थे सवार
1.राजवीर-पायलट
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद
4.तृष्टि सिंह
5.राजकुमार
6.श्रद्धा
7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष