कोलकाता:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉ की एक छात्रा से कॉलेज में गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच टकराव का एक नया दौर शुरू को गया है. बीजेपी ने इस घटना में गिरफ्तार आरोपियों के टीएमसी के संबंध होने की बात कही है और पार्टी के दूसरे नंबर के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं.
कर्नाटक में एक ही दिन में 5 बाघों की मौत, राज्य सरकार ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं, जिनमें एक आरोपी मनोजीत मिश्रा तृणमूल नेताओं अभिषेक बनर्जी, स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और मुख्यमंत्री की भाभी पार्षद कजरी बनर्जी के साथ खड़ा नजर आ रहा है.
अमित मालवीय और संदीप भंडारी ने कहा कि मामले को दबाया जा रहा है. चुप्पी क्यों? वे किसे बचा रहे हैं? और ममता बनर्जी या टीएमसी इस घटना पर नाराजगी क्यों नहीं जता रहे हैं?
अमित मालवीय ने कहा, “आरजी कर का खौफ अभी भी कम नहीं हुआ है और फिर भी बंगाल में इस तरह के जघन्य अपराध रोजाना बढ़ रहे हैं. ममता बनर्जी के शासन में बंगाल महिलाओं के लिए दुःस्वप्न बन गया है.”
वहीं प्रदीप भंडारी ने कहा, “एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार आरोपियों के साथ खड़ी दिख रही है! मनोजीत मिश्रा टीएमसी सदस्य है. चाहे वह आरजी कर बलात्कार और हत्या का मामला हो, जहां ममता बनर्जी ने पीड़िता के माता-पिता को चुप कराने की कोशिश की थी या अब, जब आरोपी टीएमसी सदस्य पाया गया है.”
इधर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की ये घटना दर्शाती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता में यह घटना पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद दूसरी बड़ी घटना है. आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए थे.
राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं- सुकांत मजूमदार
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुलिस (गृह) विभाग का काम संभालने के बावजूद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद ‘खराब’ है. उन्होंने कहा कि कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कथित घटना हुई और इससे यह साबित होता है कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं.
मजूमदार ने कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले हाल ही में निकाली गई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की विजय रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में एक लड़की की मौत का भी जिक्र किया.
ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए- शुभेंदु अधिकारी
वहीं इस घटना पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस अपराध के सिलसिले में व्यापक पैमाने पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीघा में हैं, जहां मुख्यमंत्री नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा में भाग ले रही हैं.
हाईवे पर गाड़ी चलाने वालों की टेंशन हुई खत्म, NHAI का यह ऐप बताएगा किस रास्ते पर लगेगा सबसे कम टोल
एनसीडब्ल्यू ने कोलकाता पुलिस को समय से जांच का निर्देश दिया
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कोलकाता कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा और मामले में तत्काल व समयबद्ध जांच के निर्देश दिए. संस्था ने दक्षिण कोलकाता की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है.
एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, “आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर घटना पर चिंता जताई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत त्वरित और समयबद्ध जांच के निर्देश दिए हैं. आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता को पूर्ण चिकित्सकीय, मानसिक और कानूनी सहायता देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 396 के तहत उसे मुआवजा दिए जाने की बात कही है.”
सीमा विवाद से तनाव घटाने के रोडमैप तक, भारत और चीन के रक्षा मंत्री की बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात
25 जून की शाम को छात्रा से सामूहिक बलात्कार
पुलिस के अनुसार, कोलकाता के एक कॉलेज में छात्रा के साथ उसके दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. इस मामले में तीनों आरोपियों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया. घटना 25 जून की शाम को हुई, जब छात्रा कॉलेज गई थी. वहीं तीनों आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.