हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार कार ने स्थानीय होटल के बाहर खड़े लोगों को कुचल दिया. हादसा नेशनल हाईवे 9 पर स्थित राजा जी हवेली के पास हुआ. होटल के बाहर कुछ लोग बैठे हुए थे, जबकि कुछ लोग बात करते हुए निकल रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से किनारे की ओर आ चढ़ी और कुचलते हुए होटल की एंट्री वॉल से टकरा गई. ये टक्कर इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद होटल के बाहर अफरातफरी मच गई.
दफ्तर से घसीटकर बाहर निकाला, चेहरे पर मारी लातें… एडिशनल कमिश्नर संग बर्बरता का VIDEO वायरल
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है किस तरह तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना के बाद होटल के बाहर अफरातफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कर्नाटक के इस जिले में हार्ट अटैक से दहशत, 1 महीने में 18 मौतें; सरकार ने दिए जांच के आदेश
पुलिस का दावा- जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि ये बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित राजाजी ढाबा के पास की घटना है. खाना खाने के बाद कुछ लोग बाहर बैठे थे. वहीं तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई थी, जिसने कुछ लोगों को टक्कर मार दी थी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.