लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमी के प्यार में अंधी मां ने अपनी बेटी का बेरहमी से कत्ल कर डाला. आरोपी मुस्लिम महिला रोशनी खान ने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ पांच साल की बेटी को गला दबाकर मार डाला और फिर पति को फंसा दिया. उस पर इश्क का जुनून इस कदर सवार था कि बेटी की जान लेने के बाद वो प्रेमी के साथ होटल में पार्टी करती रही. पुलिस भी 36 घंटे तक इस केस की गुत्थी सुलझाने में जूझती रही, लेकिन फिर शक होने पर जब रोशनी ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई कबूली.
रोशनी की परेशानी थी कि 5 साल की बेटी उसके ब्वॉयफ्रैंड उदित जायसवाल के साथ प्यार की राह में रोड़ा बन रही थी. दोनों को शक था कि कहीं वो उनकी नापाक मोहब्बत का राज खोल न दे. लिहाजा उसे हटाने का प्लान बनाया. जानकारी के मुताबिक, रोशनी खान ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी बेटी को पहले मारा पीटा और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी लाश को बैग में बंद कर दिया. ये घटना 13 जुलाई की रात की है. हत्या करने के बाद रोशनी और उदित घर बंद कर लखनऊ के ही एक होटल में चले गए. वहां दोनों ने शराब पी और रात भर पार्टी की.
किसानों को तोहफा, कैबिनेट ने 24000 करोड़ बजट वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी
रोशनी को डर था कि बेटी उसके नाजायज संबंधों का भंडाफोड़ कर सकती है. वो अपने पिता शाहरुख के साथ रहने की जिद किया करती थी. लिहाजा रोशनी ने उदित संग मिल कर उसे मार डाला, लेकिन वो इतनी बेखौफ थी कि बेटी की जान लेने के बाद ब्वॉयफ्रैंड संग पार्टी करती रहे. रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उसकी बेटी को उसके पति ने ही मारा है. लेकिन पुलिस की जांच में ये बात झूठ निकली.
रोशनी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. प्यार में पागल रोशनी बेटी के शरीर पर पैर रखकर चढ़ गई. उसके बाद उसे बेड के बॉक्स में रखकर बंद कर दिया. बदबू आने पर शव को बाहर निकालकर AC के सामने रख दिया. जब उसे लगा कि घर में रहना ठीक नहीं है तो ताला लगा कर उदित संग लखनऊ के ही एक होटल चली गई.
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रोशनी और उसका लिव इन पार्टनर शाहरुख के घर पर ही रहते थे. बच्ची की मां के तहरीर पर बच्ची के पिता पर मुकदमा दर्ज किया गया था. तफ्तीश में रोशनी और उसके लिव इन पार्टनर के बयानों में विरोधाभास दिखा. रोशनी और उदित के साथ बच्ची रहना नहीं चाहती थी. बच्ची पिता के साथ रहना चाहती थी. वहीं रोशनी शाहरुख को फंसाकर उसके घर को भी हड़पना चाहती थी.
‘हत्या की माफी नहीं’: यमन में भारतीय नर्स निमिषा की फांसी टली लेकिन मृतक के भाई ने दे दिया यह बयान
रोशनी की ससुराल वालों से भी पहले से अनबन थी. वो पहले भी ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा चुकी है. इसी को देखते हुए रोशनी ने 13 जुलाई को बच्ची की हत्या कर अपने पति शाहरुख को फंसाने का प्लान बनाया. बच्ची की हत्या करने से पहले उसे पीटा भी गया. रोशनी ने बच्ची के पेट पर लात रखा और उदित ने बच्ची का मुंह बंद कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों सुबह तड़के उठकर घर का ताला बंद करके लखनऊ में घूमते रहे और एक दो जगह पर शराब भी पी. इसके बाद दोनों एक होटल में ठहरे और फिर पूरी कहानी बनाकर रोशनी ने शाहरुख पर बच्ची की हत्या का इल्जाम मढ़ दिया.
रील पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, युवाओं को चेताया, बोले- अगर यूं ही डूबे रहेंगे, तो…

