देशभर में आज धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच देश के शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं ने भी आज राखी के त्योहार का उत्सव मनाया और राखी बंधवाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों संग राखी का त्योहार मनाया। राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें महामहिम स्कूल के बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाते दिख रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में विभिन्न स्कूलों और संगठनों के बच्चों और छात्रों के साथ रक्षा बंधन मनाया।
CG NEWS: सरकारी दफ्तर में भीषण आग, महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज जलकर राख
पीएम मोदी ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों संग राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया। पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पीएम मोदी बच्चों से राखी बंधवाते दिख रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘आज रक्षाबंधन के एक बेहद खास उत्सव की कुछ झलकियां यहां प्रस्तुत हैं। हमारी नारी शक्ति के निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए उनका आभार।’ इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने 7 अगस्त को कुछ तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें सीएम मोहन यादव महिलाओं से राखी बंधवाते दिख रहे हैं।
Here are highlights from a very special Raksha Bandhan celebration earlier today. Gratitude to our Nari Shakti for their continuous trust and affection. pic.twitter.com/MeO3KJsXew
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2025
ICICI Bank का बड़ा बदलाव: अब बचत खाते में रखना होगा न्यूनतम ₹50,000, कैश ट्रांजैक्शन नियम भी बदले
तेजस्वी और तेज प्रताप ने बंधवाई राखी
इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें तेजस्वी यादव की बहनें उन्हें राखी बांधती दिखाई दे रही है। तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई-बहन के अनूठे स्नेह, पवित्र प्रेम, अटूट संबंध सामाजिक और पारिवारिक एकसूत्रता और भारतीय संस्कृति के विशिष्टता के प्रतीक #रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इसके अलावा परिवार और पार्टी से निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी शनिवार को रक्षाबंधन मनाया। तेज प्रताप यादव ने एक्स हैंडल पर कुछ फोटो शेयर कर बताया कि उन्हें राखी बांधने के लिए उनकी मौसी की बहन पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची। पूर्व मंत्री ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी। मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार।
दिल्ली के जैतपुर में दर्दनाक हादसा: दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत, कई घायल