Nagpur Highway Viral Video: नागपुर-जबलपुर हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. इस मामले में फरार ट्रक चालक को 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी चालक की पहचान सत्यपाल राजेंद्र, निवासी फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. 10 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ती एक बाइक के पीछे एक महिला का शव बंधा हुआ दिखाई दे रहा था. इस दृश्य ने पूरे देश को झकझोर दिया. दरअसल, यह महिला ग्यारसी, बाइक सवार अमित यादव की पत्नी थी, जिसकी ट्रक से टक्कर लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी.
BJP की रणनीति: राधाकृष्णन को निर्विरोध जिताने के लिए राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं को किया फोन
लाल रंग के ट्रक ने मारी थी टक्कर… पीड़ित ने बस इतनी ही दी थी जानकारी
मदद न मिलने के कारण अमित ने पत्नी के शव को बाइक पर बांधकर नागपुर की ओर यात्रा शुरू की. पुलिस ने रास्ते में पूछताछ की तो यह दर्दनाक घटना सामने आई. नागपुर ग्रामीण पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपी ट्रक चालक की पहचान करना थी. पीड़ित अमित यादव केवल इतना बता सका कि “लाल रंग के ट्रक ने टक्कर मारी थी.” न ट्रक का नंबर था, न कोई और पहचान.
IIM नागपुर द्वारा विकसित MARVEL सॉफ्टवेयर से पकड़ में आया आरोपी
यहीं पर महाराष्ट्र पुलिस और IIM नागपुर द्वारा विकसित MARVEL (Maharashtra Advanced Research and Vigilance for Enhanced Law Enforcement) सॉफ्टवेयर मददगार साबित हुआ. यह AI-आधारित प्रणाली CCTV फुटेज, टोल प्लाजा डेटा और अन्य विजुअल इनपुट का गहन विश्लेषण कर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की पहचान करती है.
जम्मू-कश्मीर के वारनो में बादल फटने जैसी स्थिति, तेज आवाज के साथ भारी बारिश से तबाही
4 टोल बूथों के सीसीटीवी से खंगाले लाल रंग के ट्रक
पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया—“हमने हाईवे के चार टोल बूथों के घंटों लंबे CCTV फुटेज MARVEL की मदद से स्कैन किए. सॉफ्टवेयर ने लाल रंग के ट्रक को अलग किया और उसकी स्पीड व मूवमेंट पैटर्न के आधार पर संदिग्ध वाहनों को शॉर्टलिस्ट किया. अंततः आरोपी ग्वालियर-कानपुर हाईवे पर मिला. आमतौर पर इन CCTV फुटेज को खंगालने में कई दिन लग जाते, मगर AI आधारित MARVEL सॉफ्टवेयर ने यह काम कुछ ही मिनटों में कर दिया.”
लो फुटेज को भी हाई में बदलकर कैप्चर करता है मार्बल
पुलिस ने इस हाई-टेक तकनीक की मदद से आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. MARVEL की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह कम गुणवत्ता वाले फुटेज को भी हाई-क्वालिटी में बदलकर डिटेल्स कैप्चर कर सकता है. यह न केवल वाहन का रंग, नंबर प्लेट और मॉडल पहचानता है, बल्कि भीड़ में चेहरा, हथियार और अन्य बारीक डिटेल्स तक ट्रैक करने में सक्षम है.
वीडियो वायरल: टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी का शिकार बना देश का सिपाही,खंभे से बांधकर पीटा
10 अगस्त को हादसे में पत्नी की मौत के बाद बाइक से ले गया था शव
10 अगस्त को 35 वर्षीय अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी का शव मोटरसाइकिल पर बांधकर ले जा रहा था. रास्ते में लोग हैरान थे, कुछ ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ता गया. इस अजीब नज़ारे के पीछे एक दिल दहला देने वाली कहानी थी—रक्षाबंधन के दिन हुई एक दर्दनाक दुर्घटना.