मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के मंदसौर में एम्बुलेंस के जरिए तस्करी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को सेंट्रल ब्यूरो और नारकोटिक्स की टीम ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर जिले में बीमारों को अस्पताल पहुंचाने वाले एक एम्बुलेंस से बड़ी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग म्याऊं-म्याऊं बरामद किया है.
CG Cabinet Expansion : कल होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्री लेंगे शपथ
आपातकाल में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस अब सेफ ड्रग तस्करी का साधन बन चुकी है. इसकी तस्दीक मंदसौर में पकड़ी गई एक एम्बुलेंस से हुई है, जिसमें सेंट्रल ब्यूरो और नारकोटिक्स की टीम ने बड़ी मात्रा में सिंथेटिक बरामद करने में सफलता पाई है.
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स द्वारा दी जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी गुजरात की तरफ की जा रही है. सूचना के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने मंदसौर के बाईपास रोड पर टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और एक संदिग्ध एम्बुलेस वाहन से भारी मात्रा सिंथेटिक ड्रग म्याऊं-म्याऊं बरामद किया.
संदिग्ध एम्बुलेंस में मरीज के साथ कोई परिजन नहीं था
रिपोर्ट के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान सड़क पर आ रही एक संदिग्ध एम्बुलेंस को टीम ने रोका, जिसमें मरीज के साथ में कोई परिजन नहीं थे. पुलिस ने एम्बुलेंस चला रहे वाहन चालक से मरीज की बीमारी के दस्तावेज भी प्रस्तुत किया, लेकिन मरीज में बीमारी ऐसी नहीं दिखाई दे रही थी कि एंबुलेंस के जरिए तत्काल इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जाए.
सूचना के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने मंदसौर के बाईपास रोड पर अपनी टीम सर्च ऑपरेशन चलाया और एक एम्बुलेस वाहन से भारी मात्रा सिंथेटिक ड्रग म्याऊं-म्याऊं बरामद किया, जिसे व्हाइट मैजिक, म्याऊं म्याऊं, बबल ओर MCAT नामों से भी जाना जाता है.
शक आधार पर एम्बुलेंस की सर्च किया गया तो टीम ने एम्बुलेंस वाहन से 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन (Mephedrone) ड्रग बरामद किया गया. मेफड्रोन को व्हाइट मैजिक, म्याऊं म्याऊं, बबल ओर MCAT नामों से भी जाना जाता है. टीम ने एम्बुलेंस में ड्रग तस्करी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उसने पूछताछ कर रही है.