ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास पत्नी निक्की को जलाकर मार डालने के आरोपी विपिन का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। विपिन के पैर में लगी गोली। विपिन के ऊपर अपनी पत्नी को जला कर मारने का आरोप। मेडिकल कराने के दौरान उसने भागने की कोशिश की थी। ना वो पुलिस का सपोर्ट कर रहा था ना सही से जानकारी दे रहा था। पुलिस की जांच टीमें उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए बनाई गई है। अबतक परिवार के लोग फरार हैं।
Vande Bharat ट्रेन शेड्यूल में बड़ा बदलाव, नए स्टेशन पर रुकेगी गाड़ी
विपिन ने कहा-मैंने नहीं मारा
आरोपी विपिन ने कहा – मैने नहीं मारा है , मैने कुछ नहीं किया है। वो अपने आप मरी है। उसने आगे कहा, मियां बीवी में लड़ाई होती रहती है, इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। वहीं उसके रिश्तेदारों से जब बातचीत का गई तो उन्होंने कहा, उसके साथ बिल्कुल सही हुआ है गोली उसके पैर में नहीं उसके सीने पर मारनी चाहिए थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की, उसी दौरान पुलिस ने भागते हुए विपिन के पैर में गोली मारी और उसको दबोच लिया। घायल विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेरिफेरल से 2 किलोमीटर पहले सिरसा चौकी एरिया में विपिन का एनकाउंटर हुआ है। कासना थाने के एसएचओ, सिरसा चौकी इंजार्च टीम में शामिल थे।
Mumbai-Goa हाईवे पर भीषण हादसा: चलती बस में लगी आग, राख में बदली गाड़ी
बता दें कि विनीत भाटी और उसका परिवार मृतका निक्की से दहेज की मांग करता रहता था और उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। निक्की इस बारे में अपने परिवार से भी कुछ नहीं बताती थी। उसकी बहन की शादी भी उसी परिवार में हुई थी। विपिन पर आरोप है कि उसने पहले निक्की का बाल पकड़कर घसीटा और फिर उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया। फिर उसकी बहन और बेटे के सामने लाइटर से आग लगा दी।
भारत दौरे पर Zelensky और Putin! क्या Delhi बनेगा शांति वार्ता का केंद्र?
बेटे ने बताया-पापा ने मम्मी को जला दिया
इस घटना का चश्मदीद निक्की और विनीत का छह वर्षीय बेटा है जिसने गुरुवार की रात हुई इस घटना को अपनी आंखों से देखा। अपनी मां को अपनी आंखों से जलते देखने वाले उस छोटे से मासूम ने बताया, “मेरी मां के ऊपर पापा ने कुछ डाला, फिर उनको थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी।” इस भयावह घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे विनीत निक्की के साथ मारपीट कर रहा है और फिर उसे आग लगा रहा है।
TMC और सपा का बड़ा फैसला: JPC में नहीं होंगी शामिल, विवादित विधेयकों पर जताई नाराज़गी