नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, 10 सितंबर को लिखी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि सीनियर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिना पूर्व सूचना के विदेश चले जाते हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा कवर CRPF द्वारा प्रदान किया जाता है.
गेट पर चढ़े AAP सांसद संजय सिंह और दूसरी तरफ Farooq Abdullah, जानें क्यों हुआ सियासी Drama
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब CRPF ने राहुल गांधी को इस तरह की चेतावनी दी हो. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन को लेकर पत्र लिखा था. इस बार CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी पत्र भेजा है, ताकि पार्टी स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा सके. कुछ दिनों से राहुल गांधी की विदेश यात्रा की काफी चर्चा भी हो रही है.
अनुरोध और चेतावनी है कि…, Kapil Sharma की किस बात पर MNS को है आपत्ति
पिछले दिनों दिल्ली में राजधानी की सीएम रेखा गुप्ता पर भी जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया था, इतनी पुख्ता सिक्योरिटी में सीएम पर हमले ने हर किसी को हैरान में डाल दिया था, हालांकि सीएम को चोट नहीं आ थी. लेकिन फिर भी उन्हें सदमा लगा था. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया. इसके अलावा और भी कई जरूरी कदम उठाए गए.
Rajkumar Rai Shot Dead: RJD नेता राजकुमार राय की हत्या का CCTV फुटेज हुआ वायरल, हमलावर भागते दिखे