हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जिम के उद्घाटन के दौरान वर्कआउट सेशन में भी भाग लिया। उनका वर्कआउट करते हुए वीडियो भी सामने आया है।
Alaska बैठक पर भारत का रुख स्पष्ट, Trump-Putin मुलाकात के बाद कह दी ये बड़ी बात
उम्र के हिसाब से काफी फिट और एक्टिव हैं ओवैसी
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी अपनी उम्र के हिसाब से काफी फिट और एक्टिव हैं। उनकी उम्र इस वक्त 56 साल हैं लेकिन उनमें अभी भी युवाओं वाला जोश दिखाई देता है। वह राजनीति में जितना सक्रिय हैं, उतना ही अपनी हेल्थ को लेकर भी एक्टिव नजर आते हैं।
जिस जिम के उद्घाटन के दौरान ओवैसी ने वर्कआउट सेशन में भाग लिया तो उन्हें देखकर युवा पीढ़ी भी प्रभावित हुई। इस उम्र में भी ओवैसी के जोश में जिम के अंदर कोई कमी नहीं दिख रही थी और वह भारी मशीनों को भी आसानी से उठा ले रहे थे।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi participates in a workout session during gym inauguration in Hyderabad
(Source: AIMIM PRO) pic.twitter.com/s7hbOgcjWk
— ANI (@ANI) August 16, 2025
हालही में शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी पर बरसे थे ओवैसी
हालही में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था, “दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकता। आपने हमारे पानी को रोकने की धमकी दी थी। अगर आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।”
Belgaum-Mumbai flight का इंजन फेल, पायलट की सूझबूझ से 48 यात्रियों की जान बची
शरीफ के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया था और जमकर बरसे थे। ओवैसी ने कहा था, “भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। अपने तरीकों को सुधारने के बजाय, आप हमें धमकी दे रहे हैं। ऐसी धमकियां काम नहीं करेंगी। बस, बहुत हो गया।” ओवैसी ने ये भी कहा था कि पाकिस्तानी नेता को बकवास नहीं करना चाहिए। ओवैसी ने उन्हें भारत की मिसाइल शक्ति ‘ब्रह्मोस’ की भी चेतावनी दी थी।
बता दें कि ओवैसी अपने बयानों की वजह से देशभर में चर्चा का विषय रहते हैं। वह सदन में भी अपनी आवाज प्रमुखता से उठाने के लिए जाने जाते हैं।