अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण मंगलवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर हॉल्ट के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।
अमेरिका से देर रात कोलकाता पहुंचे फ्लाइट
सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर देर रात 12:45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई।
VIDEO | Kolkata: An Air India flight from San Francisco to Mumbai via Kolkata suffered a technical snag in one of its engines, requiring passengers to be deplaned during a scheduled halt at the city airport early on Tuesday.
Flight AI180 arrived on time at the city airport at… pic.twitter.com/0MSUiiwPdZ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2025
सुबह 5 बजे के करीब यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया
पायलट की ओर से लगभग सुबह 05:20 बजे विमान में एक घोषणा की गई जिसमें सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया। फ्लाइट के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय उड़ान सुरक्षा के हित में लिया जा रहा है।
तकनीकी खराबी के बाद फ्लाइट का किया जा रहा निरीक्षण
वीडियो में दिख रहा है कि एयर इंडिया के विमान के बायां इंजन कोलकाता हवाई अड्डे के टरमैक पर खड़ा हुआ है, जबकि ग्राउंड स्टाफ उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा हैं। विमान में तकनीकी खराबी के बाद उसे एयरपोर्ट पर खड़ा कर दिया गया।
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED ने इस केस में पूछताछ के लिए भेजा समन
Visuals show the left engine of the Air India aircraft stationed on the tarmac at Kolkata airport, with ground staff inspecting the area as the plane remains idle following the reported technical snag. pic.twitter.com/caZTiLyGmE
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2025
कल भी Air India के विमान में आई थी तकनीकि खराबी
बता दें कि सोमवार को हांगकांग से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट को तकनीकी खराबी के संदेह में वापस हांगकांग लौटना पड़ा। फ्लाइट ने 22,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी थी, लेकिन पायलट ने सावधानी के तौर पर विमान को सुरक्षित रूप से दोपहर 1:15 बजे (स्थानीय समय) हांगकांग में उतारा। विमान तकनीकी खराबी क्या थी? ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। एयर इंडिया के इस विमान की जांच की जा रही है।