पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रामचंडी मंदिर के पास स्थित लोटस पार्क इलाके में कटक सदर ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर प्रतीक साहू की कार अचानक कुशाभद्र नदी में गिर गई। हादसे के वक्त कार में BDO और उनकी पत्नी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्रतीक साहू अपनी गाड़ी को बेला मार्ग पर पार्क करने की कोशिश कर रहे थे। कार रिवर्स गियर में थी और फिसलकर सीधे नदी में जा गिरी। तेज बहाव के कारण गाड़ी कुछ ही पलों में पानी में बहने लगी।
माफी, माफी, माफी… शिवराज सिंह चौहान बोले- राहुल गांधी के भाग्य में ही माफी मांगना लिखा
दमकल विभाग ने दोनों को निकाला बाहर
वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। पास के ट्रेनिंग सेंटर से दमकल विभाग की टीम कुछ ही मिनटों में वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से BDO और उनकी पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दोनों को तुरंत कोणार्क के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। फिलहाल BDO प्रतीक साहू और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना याद दिलाती है कि बरसात के मौसम में नदी किनारे वाहन पार्क करने में लापरवाही कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।
बुलेट ट्रेन-हाइपरलूप छोड़ो… अब भारत में दौड़ेगी H2 रेल, नो पॉल्यूशन और राजधानी-शताब्दी की रफ्तार
नदी में उलट गई थी कार
दरअसल, नदी में गिरने के बाद कार उलट गई थी। दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला। हादसे के समय BDO दंपति छुट्टी पर थे और रामचंडी मंदिर के पास स्थित लोटस रिज़ॉर्ट में ठहरने की योजना बनाई थी। प्रशासन ने बरसात के मौसम में नदी किनारे गाड़ी पार्क करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। ग्रामीणों ने भी कहा कि बेला मार्ग के पास नदी किनारे सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।