बिलासपुर – नगर निगम बिलासपुर पूरे राष्ट्र में अपने सफाई व्यवस्था के लिए टॉप टेन में प्रतिवर्ष जगह बनता है और इस पूरे सफाई व्यवस्था में जिनका सबसे बड़ा योगदान है वह है तीन शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले सफाई कर्मियों की, पर यह इनका दुर्भाग्य है कि लायंस सर्विस लिमिटेड जैसे कंपनी के अधीनस्थ होके इनको इस काम को करना पड़ रहा है लायंस कंपनी जो की दिल्ली की कंपनी है जिसे बिलासपुर नगर निगम द्वारा बिलासपुर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ठेकेदार के लिए रूप में नियुक्त किया गया है, सफाई कर्मियों की मुख्य शिकायत थी के उनके मासिक वेतन को माह खत्म होने के 25 से 28 दिन के विलंब से उन्हें दिया जाता है साथ ही किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौसम के अनुसार उन्हें नहीं दिए जाते हैं, ऐसे सात- आठ मांगों को लेकर आज भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के बिलासपुर इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा के आदेशानुसार एक सांकेतिक प्रदर्शन बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन में किया इस प्रदर्शन में संभाग अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, जिला अध्यक्ष शाहिद रज़ा, महासचिव संदीप कुमार, सचिव आकाश बघेल एवं अन्य संगठन सदस्य मौजूद रहे।
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट शेड्यूल का हो गया ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मेडल मुकाबले?
आज के सांकेतिक प्रदर्शन में मुख्य रूप से वेतन वृद्धि, वेतन का समय में भुकतान एवं सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता करना एवं कई अन्य मांगों को लेकर सफाई व्यवस्था से जुड़े सैकड़ो की संख्या में सफाई कर्मियों ने संगठन के साथ और संगठन के माध्यम से अपनी बातों को ठेकेदार के कानों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सफाई कर्मियों की पीड़ा को समझते हुए संगठन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया उसके बाद आज इस सांकेतिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
वेलकम बैक शुभांशु! अंतरिक्ष मिशन पूरा कर लौटे, समंदर में सफलतापूर्वक लैंडिंग
सांकेतिक प्रदर्शन के पश्चात संगठन के सदस्य एवं सफाई कर्मियों के साथ जाकर जिलाधीश बिलासपुर को उपयुक्त नगर निगम बिलासपुर एवं स्वच्छता अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर इन समस्याओं से अवगत कराया साथ ही कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई एवं सफाई कर्मियों के लिए उचित व्यवस्था एवं वेतन भुगतान को लेकर चर्चा किया।