गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स ने तीनों की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की है.घटना गाजीपुर के नंदगंज थाने इलाके की बताई जा रही है.
बैटरी चलित स्प्रिंकल मशीन वितरण में हुई गड़बड़ी, जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत?
पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स और उसके परिवार के बीच जमीन को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के तहत आरोपी ने इस घटना को आज अंजाम दिया है. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
स्कूल का खाना खाने से 60 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
यूपी में ‘रिश्तों की मौत’ का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj Husband Murder) का है. यहां पर 9 बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ संग मिलकर पति रतिराम की हत्या कर दी थी. पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों ने मिलकर किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया था.
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से 30 लोग घायल, आज सुबह की घटना
पुलिस जांच में पता चला था कि मुस्लिम प्रेमी हनीफ के प्यार में पागल होने की वजह से 9 बच्चों की मां रीना ने पति की हत्या कर दी. कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया था कि दोनों का कहना है कि वे एक दूसरे से प्रेम करते हैं. रीना का पति रतीराम इसका विरोध करता था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. रतीराम को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को पास के ट्यूबवेल की कुंडी मेंडाल दिया, ताकि वह उनके बीच में रोड़ा न बने.