बिहार में एक के बाद एक हो रही अपराध की घटनाएं राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा का विषय बनी हुई हैं। विपक्षी दलों की ओर से सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है और पुलिस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजधानी पटना से एक और सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। यहां जेल से अस्पताल लाए गए कैदी को इलाज के दौरान गोली मारी गई है। वहीं, शाहपुर थाना क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या कर दी गई है। आइए जानते हैं इन घटनाओं के बारे में।
छांगुर धर्मांतरण केस में बड़ी कार्रवाई, ED ने यूपी-मुंबई के 14 ठिकानों पर की छापेमारी
क्या है पूरा मामला?
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए चंदन मिश्रा नामक कैदी को चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अस्पताल के अंदर घुसकर गोली मार दी। कैदी को गोली लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। ये घटना गुरुवार को सामने आई है।
अब तक पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
जानकारी के अनुसार, घायल चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वह बक्सर के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी है। वह इस समय बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल लाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वारदात को जिस तरह अंजाम दिया गया, उसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
इधर युवक को काटकर मार डाला
दूसरी तरफ राजधानी पटना से कुछ ही दूर शाहपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां हथियारबंद अपराधियों ने देर रात एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है। लगातार हो रही अपराध की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
इंडियन आइडल फेम मोनिका पॉन्डाल पहली बार आएंगी छत्तीसगढ़, शहीदों को दी जाएगी सच्ची श्रद्धांजलि
पुलिस ने घटना पर क्या कहा?
पटना पश्चिम सिटी के एसपी भानु प्रताप सिंह ने इस घटना पर कहा- “शिवम उर्फ बंटी नाम के शख्स की धारदार हथियार से हत्या की गई है। एफएसएल टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है। सभी सबूत और तथ्य एकत्र करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमने परिवार के सदस्यों से बात की है। उस व्यक्ति को आखिरी बार कल रात 11 बजे देखा गया था। प्रथम दृष्टया, यह आपसी संघर्ष का मामला लगता है और पीड़ित और संदिग्ध एक-दूसरे को जानते होंगे।”
#WATCH | Patna | An incident of firing has been reported at Paras Hospital in Bihar. More details awaited.
(Visuals from outside the hospital) pic.twitter.com/xV0b6C4RhN
— ANI (@ANI) July 17, 2025