सक्ती : जांजगीर- चांपा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आज केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी जी से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी फोरलेन सड़क निर्माण में नगर पंचायत भटगांव और नगर पंचायत सरसीवा से बाईपास निकालने के लिए पत्र देकर आग्रह किया। सांसद के इस पहल से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को होने वाले परेशानियों से राहत मिलेगी। इस दौरान पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी भी उपस्थित थे।
Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, देखिये पूरी लिस्ट
सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को अवगत कराते हुए लिखा है कि भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर से सारंगढ़ 186 किलोमीटर तक वर्तमान रोड का फोर – लेन में उन्नयन प्रस्तावित है। लोकसभा जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत भटगांव और नगर पंचायत सरसीवा जो काफी घनी आबादी वाले नगर पंचायत है। इन घनी आबादी वाले नगर पंचायत से राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी फोर- लेन सड़क निर्माण इनके बीच से होने पर काफी मकान और अत्यधिक संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हो रहे हैं।
उक्त दोनों नगर पंचायत के बीच से फोरलेन बनाया जाएगा तो काफी लोगों के आवास टूटने से उनके बेघर होने और व्यापारियों की आजीविका पर संकट उत्पन्न होने की संभावना है। इन समस्याओं को देखते हुए नगर पंचायत भटगांव व सरसीवा के क्षेत्रवासियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों के हित में उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री से समुचित समाधान करने का आग्रह किया है।