नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने देशभर में सनसनी मचा दी है. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, जो राजा की पत्नी हैं, और चार अन्य सहयोगियों को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, जो 23 मई 2025 को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में हनीमून के दौरान शुरू हुई. 2 जून को राजा का शव बरामद किया गया था.
मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) अब सोनम की मौजूदगी में क्राइम सीन को रिक्रिएट करने की तैयारी कर रही है. यह प्रक्रिया हत्या के तरीके और समय को स्पष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्याकांड को महज 18 मिनट में अंजाम दिया गया था. पुलिस को सोनम और सह-आरोपी राज कुशवाह की चैट और रिकॉर्डिंग भी मिली हैं, जो साजिश के सबूत हैं. सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपियों को इंदौर और गाजीपुर से पकड़ा गया. सभी को शिलांग की अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था.
अमेरिका से आ रही Air India की एक और फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, यात्रियों को विमान से उतारा गया नीचे
वही सफ़ेद शर्ट वही लोकेशन
एक ट्रैकर द्वारा वायरल किया गया आख़िरी वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम ने वही सफ़ेद शर्ट पहनी थी, जो राज के शव के पास मिली थी. वीडियो में दोनों ट्रेकिंग करते दिख रहे हैं. पुलिस अब इस वीडियो के प्रमाणीकरण पर काम कर रही है, ताकि घटना समय और कांड की सटीक तार्किक कड़ी जोड़ी जा सके.
मानसिक तौर पर स्वस्थ्य है सोनम
मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ (MIMHANS) द्वारा सोनम रघुवंशी को मानसिक रूप से स्वस्थ घोषित किया गया. पुलिस का मानना है कि अब बिना मनोवैज्ञानिक बाधा के गहराई से पूछताछ की जा सकेगी. यह रिपोर्ट SIT की जांच में निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि इससे अब सोनम के बयानों और अन्य साक्ष्यों के बीच स्पष्टता लाने में सहायता मिलेग.