दिल्ली: देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव नौ सितंबर को होने वाला है और सत्ता पक्ष एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Maharashtra Governor CP Radhakrishnan) एनडीए के लिए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वहीं, विपक्षी गठबंधन ने अबतक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। विपक्षी नेता आज यानी सोमवार (18 अगस्त) की सुबह इसे लेकर बैठक करने वाले हैं, बैठक में उपराष्ट्रपति के संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर अगर सहमति बन गई तो आज ही नाम का ऐलान हो जाएगा।
छत्तीसगढ़: तोमर बंधुओं की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 4 संपत्तियों की कुर्की का दिया आदेश
आज विपक्ष करेगा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान?
सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दल ‘इंडिया’ के नेता सोमवार की सुबह 10.15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे और उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर गहन मंथन करेंगे। आज की यह बैठक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद, उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने के एक दिन बाद हो रही है।
एनडीए ने चुनाव मैदान में उतार दिया कैंडिडेट
बता दें कि राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं, जहां 2026 में चुनाव होने वाले हैं। सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) को लगता है कि आरएसएस (RSS) पृष्ठभूमि वाले एक अनुभवी भाजपा नेता राधाकृष्णन के नामांकन से तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) का समर्थन मिलेगा, लेकिन यह देखना अहम होगा कि सोमवार को विपक्षी दल अपने बैठक में क्या तय करते हैं।
चीन की चालबाज़ी: पाकिस्तान को दी हंगोर क्लास की तीसरी पनडुब्बी
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच होगा घमासान?
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद राधाकृष्णन के नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि एनडीए (NDA) उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice president election) के लिए आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बात करेगा। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने पहले ही चुनाव के लिए एक संयुक्त ‘गैर-राजनीतिक’ उम्मीदवार उतारने के अपने फैसले की घोषणा कर दी थी।
पिछले महीने निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आवश्यक हो गया है। यह चुनाव 9 सितंबर को होना है और चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।