कोरबा – नगर निगम कोरबा में सौंदर्यीकरण की आड़ में भ्रष्टाचार का खेल जमकर चल रहा है। एक तरफ नए सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व में हुए सौंदर्यीकरण की बर्बादी की तस्वीर भी देखने को मिल रही है।
ताजा मामला सर्वमंगला चौक है, यहां पर सौंदर्यीकरण के नाम पर पूर्व में लाखों रुपए खर्च कर कार्य कराए गए थे जिसमें कुछ मूर्तियां भी लगाई गई थी। वर्तमान समय में चौक पर लगाई गई मूर्तियां एवं साज सज्जा देख – रेख के अभाव में पूरी तरह खराब हो चुका है। कई मूर्तियां ध्वस्त हो चुकी है, किसी के पैरों के ठूठ नजर आ रहे हैं तो किसी का हाथ टूटा हुआ है।
वही दूसरी तरफ एक और तस्वीर सामने आई है जहां इसी स्थान के ठीक सामने सौंदर्यीकरण का नया कार्य किया जा रहा है। यहां सौंदर्यीकरण में एक बार फिर मूर्तियां लगाई गई है जिसका अनावरण शायद होना है, यही कारण है कि इन मूर्तियों को पॉलिथीन लगाकर ढका गया है।
छत्तीसगढ़ में करंट से हाथी की मौत, खेत में लगाए गए बिजली तार बने हादसे की वजह
इस तस्वीर से अब एक बड़ा सवाल उत्पन्न होने लगा है, आखिरकार इस तरह के सौंदर्यीकरण से किसको लाभ हो रहा है क्योंकि नगर निगम के अधिकांश वार्डों की सड़कों की हालत बद से बत्तर हो चुकी है जिसे सुधार करने की आवश्यकता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण रवि शंकर नगर से दादर की ओर जाने वाली सड़क का है जहां सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों पर सड़क नजर आ रही है। फिर भी सौंदर्यीकरण के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। यही कारण है कि आज लोग बदहाल सड़क पर चलने के लिए मजबूर है।
इस तस्वीर ने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय नेता एवं जनप्रतिनिधियों के विचार एवं कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। इसके अलावा क्या सौंदर्यीकरण का कार्य ही प्राथमिकता में है? और क्या सौंदर्यीकरण से ही जिले की विकास आगे बढ़ रही है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है?
मंदिर में चढ़ा इतना चढ़ावा कि फटी रह जाएंगी आंखें, 28 करोड़ रुपये से ज्यादा निकला कैश
लोगों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पेयजल
नगर निगम द्वारा वर्तमान में जो पीने के लिए पानी सप्लाई की जा रही है उसकी गुणवत्ता की अगर बात करें तो यह स्पष्ट है कि लोगों को साफ सुथरे पानी पिलाने में भी नगर निगम नाकाम नजर आ रही है। यही नहीं एसईसीएल और सीएसईबी कॉलोनी के नल में भी गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है जबकि इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है और लोग बीमार भी पढ़ रहे हैं। बावजूद ऐसे मूलभूत आवश्यकताओं पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है।
5 साल में हुए सौंदर्यीकरण की हो जांच
नगर निगम कोरबा में पिछले 5 साल में कितनी राशि सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए खर्च किया गया है इसकी जांच की मांग की जाएगी और कितने सौंदर्यीकरण के कार्य जो आज खराब हो चुके हैं उसकी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है? और जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।