नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के बीच अपने साथियों की रक्षा करने के दौरान घायल बीएसएफ जवान के शौर्य का इंडिगो की फ्लाइट में सहयात्रियों ने सम्मान किया। फ्लाइट में जवान की मौजूदगी की घोषणा होती ही लोग उठ खड़े हुए और तालियां बजाकर बीएसएफ जवान का सम्मान किया। इसका वीडियो बीएसएफ ने भी शेयर किया है।
मैं भी थी साजिश में शामिल: राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम का सनसनीखेज इकबालिया बयान
बीएसएफ ने सीमा पर पूरी ताकत के साथ जवाब दिया
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्म्ड फोर्स ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इस हमले में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी। पाकिस्तान की गोलाबारी का भारतीय सेना ने पूरी ताकत के साथ जवाब दिया।
"कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं"
दिनांक 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के विमान कर्मी दल द्वारा बीएसएफ की 165 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बी.डी. द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में किये गए वीरोचित कार्य का पुनः स्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का… pic.twitter.com/CBASsQLpd7
— BSF (@BSF_India) June 11, 2025
कैसे जख्मी हुए बीएसएफ के ASI?
इस गोलाबारी के दौरान बीएसएफ की भूमिका काफी सराहनीय रही। रिहायशी इलाके में लोगों की जानमाल की रक्षा के साथ ही दुश्मन को करारा जवाब बीएएसएफ के जवानों ने दिया। इसी दौरान बीएसएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजप्पा बी.डी ने भी साहस का परिचय देते हुए दुश्मन के हमले में अपने साथियों की रक्षा की। इस दौरान वे घायल भी हो गए।
घर, ऑफिस या कार में AC का तापमान अब नहीं बढ़ा सकेंगे! जानें सरकार का नया नियम
10 जून को फ्लाइट में जवान का सम्मान
बीएसएफ के इस वीर जवान को इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा के दौरान सम्मानित किया गया। बीएसएफ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में बताया कि 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु की फ्लाइट में चालक दल द्वारा बीएसएफ की 165 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजप्पा बी.डी. द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में दिखाई गई वीरतापूर्ण कार्य का पुनः स्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का सम्मान है सीमा सुरक्षा बल, अपने बहादुर सीमा प्रहरी को सम्मान देने की इंडिगो कीइस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त करता है। सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु समर्पित है ।