Rain in Maharashtra: महाराष्ट्र में जारी बरिश के बीच पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया है. इस हादसे में 25-30 सैलानियों के बह जाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पुणे ग्रामीण इलाके कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा है. जिसमें 25 से 30 पर्यटकों के बहने की जानकारी मिल रही है. पुल ढहने से बहने वाले सभी लोग ब्रिज पर ही थे. घटना पुणे के मावल तालुका की है. तालेगांव दाभाड़े कस्बे के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला है, जहां पर इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया.
“Thrust not achieved… Mayday! Mayday” अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पायलट के आखिरी शब्द, जानें इनके मायने
रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ थी, इसलिए आशंका है कि पुल ढह गया और कई पर्यटक इंद्रायणी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण एजेंसियों द्वारा नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से प्रयास किए जा रहे हैं.
हवा में चक्कर काट रहा था यूके नेवी का फाइटर जेट, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, देखें तस्वीरें
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. पुल गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत Talegaon Dabhade पुलिस पहुंच चुकी है. राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.