कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हादसे की बड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बेंगलुरु शहर में एचएएल के मैन गेट के पास हुई इस घटना में एक चलती महानगर परिवहन निगम यानी बीएमटीसी बस में अचानक आग लग गई और बस जलकर खाक हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की यह घटना सोमवार को सुबह 5:10 बजे हुई है। बस में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आ गया है।
BMW Accident Delhi: पुलिस ने व्हीलचेयर से उठाया आरोपी लड़की को, अफसर को रौंदने का आरोप
60 से ज्यादा यात्री सवार थे
बेंगलुरु में हुए इस हादसे को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वह महानगर परिवहन निगम की बस (संख्या KA57 F 4568)) थी और मैजेस्टिक से काडुगोडी जा रही थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये बस हादसे का शिकार हुई तब इस बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे।
आग लगने का वीडियो आया सामने
मैजेस्टिक से काडुगोडी जाने के दौरान बस के चलते समय इंजन में धुआं दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही चालक और परिचालक ने तुरंत समझदारी दिखाई और यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया। धीरे-धीरे, भीषण आग लग गई और बस में आग की लपटें उठने लग गई। बस में आग लगने की घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है।
धरती हिली, इमारत कांपी… भूकंप के झटकों के बीच डटी रहीं नर्सें, वीडियो हुआ वायरल
आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश
बस के चालक की समय पर की गई कार्रवाई के कारण सभी यात्री सुरक्षित बच गए। बाद में, एचएल के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बस की आग बुझाई। यह घटना एचएएल पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। इस डराने वाली घटना को गंभीरता से लेते हुए, बीएमटीसी आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भारतीय वायु सेना के इंजीनियर ने 24वीं मंजिल से लगाई छलांग, बहन के घर पर हुई दर्दनाक घटना