सक्ती : जिले में स्वच्छ भारत मिशन पर ग्रहण लगने का कार्य किया जा रहा है। ताजा मामला जिला पंचायत कार्यालय सक्ती परिसर का है। जिला पंचायत कार्यालय परिसर की सीढ़ियों और ऊपर भारी व्यवस्था है, धूल – डस्ट, प्लास्टिक के बोतल, कूड़े करकट सभी फैले हुए हैं जिसकी सफाई के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
यह दृश्य न सिर्फ जिम्मेदार विभाग की लापरवाही को दर्शाता है बल्कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन पर भी पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है।
सर्वमंगला – तरदा मार्ग में हो रहा जल भराव, राहगीर हो रहे परेशान, अनहोनी घटना की आशंका
इस कार्यालय में आम लोगों का आना जाना लगा रहता है, बावजूद इस तरह की अव्यवस्था बनी हुई है जिसको लेकर जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की अव्यवस्था से लोगों को परेशान ना होना पड़े।