तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को रविवार रात चेन्नई भेजा गया। एयरलाइंस की ओर से इसकी वजह तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम बताया गया है। एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या AI2455 दो घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रही। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले AI2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मार्ग में खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया।’’
शिकोहपुर जमीन घोटाला: ED ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर की चार्जशीट, ₹58 करोड़ का राज क्या
दिल्ली जा रहे थे 5 सांसद
फ्लाइटराडार24 से मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा। बता दें कि इस विमान में 5 सांसद- केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस दिल्ली जा रहे थे। लैंडिंग के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को एक बड़ी दुर्घटना से ‘बाल-बाल बचने’ जैसा बताया।
World: पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने अमेरिका की नब्ज पकड़ी, सेना के शीर्ष अधिकारियों से की अहम बैठक
केसी वेणुगोपाल ने बयां किया 3 घंटे का खौफनाक हाल
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ”तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455, जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, आज हादसे के बहुत करीब पहुंच गई। उड़ान पहले देरी से शुरू हुई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तेज झटके (टर्बुलेंस) लगे। करीब एक घंटे बाद कैप्टन ने बताया कि फ्लाइट में सिग्नल की खराबी है और इसे चेन्नई डायवर्ट किया जा रहा है। करीब दो घंटे तक हम चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे। पहली बार उतरने की कोशिश में एक डरावना पल आया, जब पता चला कि रनवे पर दूसरा विमान था। कैप्टन ने तुरंत विमान को ऊपर उठाया, जिससे सभी की जान बच गई। दूसरी कोशिश में फ्लाइट सुरक्षित उतरी। हम पायलट की सूझबूझ और किस्मत से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती। मैं DGCA और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से आग्रह करता हूं कि इस घटना की तुरंत जांच करें, जिम्मेदारी तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक दोबारा कभी न हो।”
Mukesh Ambani नहीं, इनकी पत्नी के पास है 100 करोड़ की luxury car, जानिए खास फीचर्स
एयर इंडिया ने क्या जवाब दिया?
वहीं, एयर इंडिया ने X पर केसी वेणुगोपाल की पोस्ट के जवाब में लिखा, ”हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट डायवर्ट करने का फैसला सावधानी के तौर पर लिया गया था। क्योंकि विमान में तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति थी। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने गो-अराउंड का निर्देश दिया था। यह किसी दूसरे विमान के रनवे पर होने की वजह से नहीं था।”