ओडिशा के कोरापुट जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने एक नवविवाहित दंपत्ति को खुलेआम शर्मनाक सजा दी। यह घटना बांधुगांव क्षेत्र के पेडा इटीगी गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में प्रेम विवाह करने वाले इस दंपत्ति के बारे में गांव वालों को पता चला कि वे एक ही कुटुंब से हैं और भाई-बहन के रिश्ते में आते हैं। इसे समुदाय के नियमों का उल्लंघन मानते हुए ग्रामीणों ने दोनों को बैलों की तरह बांध दिया और गांव के चौक पर हल चलवाया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
CG BREAKING : टेकऑफ से पहले बिगड़ा CM साय का हेलीकॉप्टर, अधिकारियों में हड़कंप
हल चलवाने के पीछे ग्रामीणों का क्या है तर्क?
ग्रामीणों का कहना था कि यह ‘प्रायश्चित’ का प्रतीकात्मक तरीका है, जिससे ‘धरती मां’ से माफी मांगी जाती है। जानकारी के अनुसार, शादी परिवारवालों के विरोध के बावजूद हुई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने यह सजा दी, यह कहते हुए कि इससे उनका ‘शुद्धिकरण’ हो जाएगा। हालांकि, ये विवाह वैध है लेकिन इसके बावजूद, इस रिश्ते पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई और इस विवाह को रीति-रिवाजों का उल्लंघन माना।
छत्तीसगढ़ में आस्था पर चोट: नशेड़ियों ने राम-हनुमान की मूर्तियों को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दंपत्ति को लकड़ी के हल को चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास भीड़ खड़ी होकर देख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इस कृत्य की निंदा हो रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है।