छत्तीसगढ़
मुंगेली: साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुए केंद्र मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी, मुंगेली जिला साहू संघ के द्वारा आगर खेल परिसर में सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उपमुख्य मंत्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने नव दंपत्तियों को शुभाशीष दिया। साथ ही समाज के ही नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का स्मृति चिन्ह एवं मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की पूजा अर्चना कर विवाह कार्यक्रम विधि विधान से 4 जोड़ों के साथ संपन्न हुआ। इस बीच केंद्रीय मंत्री तोखन साहू उप मुख्यमंत्री अरुण साव , और समाज के उपस्थित सभी सामाजिक बंधु एवं उपस्थित अतिथियों ने वर वधु के सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
साहू समाज एक आदर्श समाज है। समाज में ऐसे व्यक्ति भी होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण भी अपनी कन्याओं का विवाह उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है । उन्हें हर पल अपनी बेटियों की शादी की चिंता सताती रहती है। उन्हें बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने तक की नौबत आ जाती है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए साहू समाज द्वारा एक आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता हैं ।
इसी कड़ी में आर्थिक से कमजोर परिवारों ने अपने बच्चों की शादी सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से सम्पन्न कराया ।इस सामूहिक आदर्श योजना का लाभ आज उन गरीब परिवार की बेटियों को मिल रहा है। मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए साहू समाज के इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।
*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है;जानिए पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
यह भी पढ़ें: रेत माफियाओं का आतंक, पेट्रोलिंग पर निकले आरक्षक की निर्मम हत्या