दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में बबीना विधायक समर्थकों द्वारा एक यात्री की पिटाई से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में विधायक समर्थकों यात्री को निर्ममता से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Oil Price: ईरान में जंग…क्या भारत में भी महंगा होगा पेट्रोल-डीजल और आएगी महंगाई? जानें
सोशल मीडिया पर हॉट केक बना यात्री से पिटाई का 18 सेकेंड का वीडियो
गौरतलब है झांसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में यात्री के साथ हुए निर्मम पिटाई के बाद वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री के साथ बबीना विधायक समर्थक बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यात्री से पिटाई का 18 सेकेंड का वीडियो हॉट केक बना गया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार पैसेंजर की पिटाई का वीडियो वायरल है
वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कोच के अंदर यात्री के साथ झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा की मौजूदगी में करीब आधा दर्जन समर्थक थप्पड़ और चप्पलों से मारपीट कर रहे हैं. इस कोच में दिल्ली से झांसी के लिए बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा कर रहे थे.
अभी तक कोई FIR नहीं, पीड़ित यात्री भी केस नहीं करना चाहता है
रिपोर्ट के मुताबिक कोच में सीट बदलने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन आने के बाद कोच में घुसकर मारपीट की.समर्थकों की पिटाई के बाद यात्री राजकिशोर भोपाल में उतर गया था. मामले में अभी तक कोई FIR नहीं हुआ है. वहीं, पीड़ित कोई केस नहीं करना चाहता है.
आखिर क्या हुआ था दिल्ली से भोपाल जा रहे वंदे भारत ट्रेन में
गौरतलब है ट्रेन वंदे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20172 के एक्ज़क्यूटिव कोच ई-2 में सफर कर रहे झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा सीट नम्बर 8 पर बैठे थे, जबकि उनकी पत्नी कमली सिंह की सीट नम्बर 50 और बेटा श्रेयांश सिंह की सीट नम्बर 51 पर बैठा था. विधायक ने 49 नंबर सीट पर बैठे यात्री से सीट नहीं बदलने को कहा और बवाल हो गया.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की पिटाई से रेलवे की सुरक्षा पर उड़े सवाल
मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के पूर्व पवई विधायक मुकेश नायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने एक्सप्रेस पर शिकायत करते हुए यात्री के साथ मारपीट का आरोपी सीधे झांसी से भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा पर लगाया. उन्होंने कहा कि मारपीटी ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं.
‘अनुपमा’ के सेट पर लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटों का वीडियो आया सामने, राहत कार्य जारी
बड़ा सवाल, वंदे भारत ट्रेन में ये हालात हैं तो आम ट्रेनों में क्या होगा हाल?
मामले पर पूर्व मंत्री राम निवास रावत ने लिखा कि वंदे भारत एक्ज़क्यूटिव क्लास (ई-2) में 1 व्यक्ति के साथ 7/8 बाहर से आए लोगों ने पूरे कोच के यात्रियों के सामने मारपीट की. विधायक समर्थकों की पिटाई से घायल व्यक्ति के नाक, मुंह,कान से खून बहने लगा. उन्होंने कहा कि वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये हालात है तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या हाल होगा,