तेहरान – शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी, जिसमें परमाणु सुविधाएं, मिसाइल इंफ्रास्ट्रक्चर और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया गया। फ्लाइटराडार 24 के टाइम-लैप्स वीडियो में आसमान में इजरायली हवाई हमले का प्रभाव दिखाया गया। इसमें ईरानी हवाई क्षेत्र में सिविल एयर ट्रैफिक में मची हलचल को दिखाया गया है। फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से कॉमर्शियल फ्लाइट्स ने ईरानी आसमान में इजरायली ड्रोन और मिसाइलों से बचने के लिए तेजी से अपना रूट बदल लिया, जिससे हमलों के बाद देश का हवाई क्षेत्र लगभग सुनसान हो गया।
आसमान में दिखा अद्भुत नजारा
फ्लाइटराडार 24 द्वारा जारी वीडियो में एक दुर्लभ दृश्य दिख रहा है कि कैसे संघर्ष वैश्विक विमानन पैटर्न को तुरंत बदल देता है। दृश्य में वाणिज्यिक विमानों को वास्तविक समय में अपना मार्ग बदलते हुए, ईरानी क्षेत्र से दूर जाते हुए और वैकल्पिक गलियारों का विकल्प चुनते हुए दिखाया गया है। बड़े पैमाने पर इस परिवर्तन से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिससे मध्य पूर्व और एशिया में परिचालन करने वाली अनेक विमानन कम्पनियों की उड़ानों की अवधि बढ़ सकती है, देरी हो सकती है तथा ईंधन की लागत भी बढ़ सकती है।
This time-lapse of air traffic over the Middle East shows how civilian airspace cleared after Israel’s operation against Iran began. pic.twitter.com/aap8ilC2MI
— Brady Africk (@bradyafr) June 13, 2025
ऑपरेशन राइजिंग लायन
बता दें कि शुक्रवार की सुबह इजरायल द्वारा कई हमले शुरू करने के कुछ समय बाद ही ईरानी हवाई क्षेत्र से विमानों का पलायन शुरू हो गया था। इजरायल ने ईरान में परमाणु स्थलों पर हवाई हमले किए, जिसकी पुष्टि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने की। हमलों के दौरान तेहरान में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जो आईडीएफ द्वारा “ऑपरेशन राइजिंग लायन” नाम दिए गए अभियान का हिस्सा थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह अभियान जरूरी था क्योंकि ईरान “इजरायल के अस्तित्व के लिए खतरा” बन गया था।
SECL में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 14 जून से 7 दिवसीय बूटकैम्प का आयोजन
नेतन्याहू ने कही बड़ी बात
नेतन्याहू ने कहा, “हमने ईरानी बम पर काम कर रहे ईरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया, हमने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के केंद्र पर भी हमला किया।” आईडीएफ के प्रवक्ता के हवाले से फॉक्स न्यूज ने बताया कि हमला तब किया गया जब जेरूसलम ने “उच्च गुणवत्ता वाली खुफिया जानकारी” जुटाई, जो यह संकेत देती है कि “ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के पहले से कहीं ज्यादा करीब है।”
सबकुछ आंखों के सामने हुआ, पता नहीं कैसे… विमान हादसे में जिंदा बचे इकलौते शख्स ने सब बता दिया
इजरायल में अलर्ट जारी, ईरान ने अमेरिका पर लगाया आरोप
इजराइल के रक्षा मंत्री, इजराइल कैट्ज ने आपातकाल की घोषणा की, तथा तेहरान की ओर से आसन्न जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। कैट्ज ने कहा, “ईरान के खिलाफ इजराइल के हमले के बाद, निकट भविष्य में इजराइल और उसके नागरिक आबादी के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका है।”
ईरान ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर इजराइल की कार्रवाई का समर्थन करने का आरोप लगाया है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसी भी प्रत्यक्ष संलिप्तता से इनकार किया है। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए, उन्होंने हमले से पहले जानकारी दिए जाने की बात स्वीकार की, लेकिन वाशिंगटन की स्थिति को दोहराया कि ईरान को परमाणु बम विकसित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।