कोटा: राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोटा में रविवार को एक और कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जम्मू-कश्मीर की छात्रा कोटा में रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी.
बताया जा रहा है कि छात्रा महावीर नगर इलाके में एक हॉस्टल में रह रही थी, जहां पर उसने फंदा लगाकर जान दे दी. कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड का इस साल का 16वां मामला है.
एक महीने पहले आई थी कोटा
जानकारी अनुसार, जम्मू-कश्मीर की छात्रा जीशान महावीर नगर प्रताप चौराहे के पीछे किराए के मकान में रह रही थी. उसके आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का गेट बंद मिला, जिसके बाद गैस कटर से गेट को काटकर तोड़ा गया. अंदर कमरे में छात्रा फंदे से लटकी हुई मिली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
छात्रा जीशान 1 साल पहले ही जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से नीट परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा आई थी. छात्रा किसी कोचिंग संस्थान में रेगुलर स्टूडेंट नहीं थी. वह लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थी.
फ्रेंड के पास आया फोन
जिस पीजी में छात्रा रहती थी. उसी में उसकी एक फ्रेंड भी रहती है, जिसके पास छात्रा के रिश्तेदार लड़के का फोन आया और उसने कहा, “उसको जाकर देख लो, फांसी लगा रही है.” जब तक उसकी फ्रेंड उसके कमरे तक पहुंची तो कमरे का गेट बंद मिला. शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया तो पास में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे मजदूर कटर मशीन से गेट को काटा, लेकिन जब गेट खुला तो छात्रा जीशान फांसी के फंदे पर लटकी मिली.
फिलहाल पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के कोटा आने के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच में यह भी सामने आया है कि जिस कमरे में छात्रा रहती थी, उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था.
2025 में कोटा में सुसाइड के केस
1) 25 मई 2025: जम्मू-कश्मीर की NEET छात्रा ने आत्महत्या
2) 03 मई 2025: हॉस्टल के कमरे में NEET छात्रा ने लगाई फांसी
3) 28 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
4) 24 अप्रैल 2025: रेलवे लाइन के पास मिला दिल्ली निवासी छात्र रोशन शर्मा का शव
5) 22 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
6) 05 अप्रैल 2025: राजस्थान निवासी 11वीं की छात्रा ने पढ़ाई के तनाव में लगाई फांसी
7) 31 मार्च 2025: यूपी निवासी छात्र उज्ज्वल मिश्रा ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग
8) 25 मार्च 2025: बिहार निवासी छात्र हर्षराज शंकर ने हॉस्टल में लगाई फांसी
9) 06 मार्च 2025: राजस्थान निवासी छात्र सुनील बैरवा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
10)11 फरवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र अंकुश मीणा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
11) 22 जनवरी 2025: असम निवासी छात्र पराग ने हॉस्टल में लगाई फांसी
12) 22 जनवरी 2025: गुजरात निवासी छात्रा अशफा शेख ने हॉस्टल में लगाई फांसी
13) 18 जनवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र मनन जैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
14) 16 जनवरी 2025: उड़ीसा निवासी छात्र अभिजीत गिरी ने हॉस्टल में लगाई फांसी
15) 9 जनवरी 2025: मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
16) 8 जनवरी 2025: हरियाणा निवासी छात्र नीरज ने हॉस्टल में लगाई फांसी
यह भी पढ़ें: CCTV में महिला को आलिंगन करते कैद हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अमरकिशोर बम बम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: JCB से उल्टा लटकाकर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, डीजल-सीमेंट चोरी के शक में की बर्बरता; देखें वीडियो…
यह भी पढ़ें: प्यार, रेप और ब्लैकमेलिंग: नागदा कांड का एक आरोपी केदारनाथ भागा, ये नहीं होता तो लंबा चलता दरिंदगी का खेल