राहुल गांधी के GENZ प्लान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे देश की सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी ने लिखा है कि देश के युवा, छात्र, Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। इसमें वह उनके साथ खड़े हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपनी फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि लोकतंत्र कभी भी डिलीट नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए राहुल खतरनाक हैं।
समतल हो गया Lashkar-e-Taiba का ट्रेनिंग सेंटर, आतंकी ने ही खोल दी Pakistan की पोल
राहुल गांधी के पोस्ट पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी का मकसद देश में अराजकता फैलाना है। कांग्रेस चाहती है कि भारत में भी वही हो, जो श्रीलंका और बांग्लादेश में हुआ। कुछ दिन पहले GenZ ने नेपाल में जो किया, राहुल गांधी वैसा ही भारत में कराना चाहते हैं।
राहुल गांधी लोकतंत्र के लिए खतरनाक- प्रदीप भंडारी
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने तो राहुल गांधी को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक बता दिया और कहा कि राहुल गांधी ये सब घुसपैठिया बचाओ अभियान के लिए कर रहे हैं। बीजेपी ने तो राहुल गांधी को एंटी इंडिया फोर्स का पोस्टर ब्यॉय करार दिया है। राहुल गांधी के GENZ प्लान को अब नेपाल की GENZ क्रांति से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि नेपाल में GENZ, युवा और छात्र 8 सितंबर को सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे थे। उनका गुस्सा सिस्टम के खिलाफ था। आंदोलनकारियों ने संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक को जला दिया। तख्तापलट कर दिया और मंत्रियों से लेकर राष्ट्रपति के घर को फूंक डाला। होटल से लेकर बड़े बड़े शोरुम तक जला डाले। इसलिए बीजेपी अब राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठा रही है। बीजेपी पूछ रही है कि क्या राहुल गांधी भारत को भी नेपाल जैसा बनाना चाहते हैं।
Karnataka के धर्मस्थल मामले में नया Twist, SIT को अब तक ‘7 खोपड़ियां मिलीं’; आत्महत्या का शक
अमित शाह का बयान
राहुल गांधी एक तरफ जहां वोट चोरी की लड़ाई को GENZ और युवाओं की लड़ाई बताने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं, देश के होम मिनिस्टर अमित शाह ने क्लियर कट कह दिया है कि बीजेपी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालकर दम लेगी। अमित शाह ने कहा कि आजकल राहुल गांधी वोट चोरी, वोट चोरी चिल्ला रहे हैं। कुछ दिन पहले बिहार में वोट अधिकार यात्रा भी करके गए हैं, लेकिन हकीकत में ये बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने की यात्रा थी। क्योंकि घुसपैठिए ही कांग्रेस का वोटबैंक हैं। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और उनके दोस्त ये सुन लें कि बीजेपी घुसपैठियों को बिहार के लोगों के हक पर डाका नहीं डालने देगी।
मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले: नवंबर के बाद भारत पर 25% टैरिफ हटने की संभावना
तेजस्वी पर भी साधा निशाना
अमित शाह के निशाने पर सिर्फ राहुल गांधी नहीं थे। उन्होंने लालू और तेजस्वी पर भी जमकर प्रहार किया। एसआईआर को लेकर होम मिनिस्टर ने कहा कि घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट से कट रहा है तो लालू यादव के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन इसकी कोई दवा नहीं है। अमित शाह ने कहा कि अगर बिहार से घुसपैठियों को भगाना है तो बिहार में फिर से इतने प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनानी होगी कि तेजस्वी यादव अगली बार चुनाव में उतरने की हिम्मत भी ना कर पाएं।
राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा फिर विवादों में, पाकिस्तान को बताया ‘घर जैसा’