सक्ती – डीएमएफ की राशि से खरीदी किए गए करोड़ों रुपए के स्प्रिंकल मशीन में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा फॉर्म भरने से लेकर वितरण में खूब गड़बड़ी किया गया है जिसमें क्षेत्र के आर.ई.ओ. से लेकर एसएडीओ एवं डिप्टी डायरेक्टर सक्ती के शामिल होने की खबर आ रही है। इस गड़बड़ी के कारण पात्र किसानों को स्प्रिंकल मशीन नहीं मिल पाई जिसका खामियाजा अब उन्हें कृषि कार्य में भुगतना पड़ रहा है।
स्कूल का खाना खाने से 60 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
सूत्रों की माने तो अधिकारियों के द्वारा अपने चाहतों को लाभ दिया गया है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि जिन्होंने आवेदन दिया था उनको ही स्प्रिंकल मशीन नहीं मिल पाई। इस बात की पुष्टि विभाग द्वारा दी गई जानकारी एवं किसानों के बयान ने किया है।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से 30 लोग घायल, आज सुबह की घटना
इस तरह के मामले सक्ती जिले में लगातार सामने आ रही है जो कि प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। यही नहीं जिले में एक बार फिर सुशासन सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश अधिकारियों द्वारा की गई है जिसकी शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।