छत्तीसगढ़
कोरबा: ऊर्जा नगरी कोरबा में माँ सर्वमंगला की गोद में होने वाली पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी(सीहोर वाले) के मुखारविंद से होने वाली श्री शिव महापुराण कथा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बैठकों का दौर तेज होते जा रही है। इसी कड़ी में श्री शिवमहापुराण कथा आयोजक श्री महाकाल भक्त मण्डल की बैठक स्थान : श्री त्रिशक्ति दुर्गा माता मंदिर, शिवाजी नगर कोरबा में श्रीमती नीलम कपूर के नेतृत्व मे बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से मंदिर समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार गांगुली जी
दिनेश वैष्णव जी(पार्षद) अयोध्या प्रसाद सोनी जी,रवि राज कपूर जी, अंशुल शुक्ला जी,वर्षा वानखेड़े, रेखासिंह,गायत्री निषाद,रुक्मणी राठौर, नंदा, दीपा साहू, मोंगरा सिदार, रजनी एवं श्री महाकाल भक्त मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल गुप्ता जी शत्रुहन थावाईत जी सचिव श्री राजेंद्र तारक जी उपाध्यक्ष संजय गुप्ता जी मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश राठौर जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति के सचिव श्री राजेंद्र तारक ने बताया की श्री महापुराण कथा के लिए समिति द्वारा चंदा के लिए किसी भी प्रकार की दानपत्र या रसीद नहीं छपाई गई है। कथा के संबंध में कोई भी रसीद लेकर चंदा लेने आता है तो कृपया उसे स्वीकार न करें। किसी भी भक्त को कथा में भोजन भंडारे की व्यवस्था हेतु सहयोग करनी हो तो समिति की क्यू आर कोड में ही सहयोग करें। समिति द्वारा यह व्यवस्था पारदर्शिता को लेकर की गई है।
कोई भी भक्तजन किसी भी बहकावे में ना आए श्री शिव महापुराण कथा 12 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक खैर भावना-कनबेरी मैदान में सम्पन्न होगी जिसमें श्रद्धालुगण यजमान के रूप में भी अपनी सेवा दे सकते हैं। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश राठौर ने बताया।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री का अय्याश बेटा…130 अश्लील वीडियो हुए वायरल, भाजपा में पसरा सन्नाटा तो विपक्ष ने साधा निशाना