नई दिल्ली : हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को लेकर नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में बंद ज्योति केरल सरकार के बुलावे पर वहां गई थी। यह बात सामने आई है एक आरटीआई में। इसके मुताबिक ज्योति मल्होत्रा केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट के ऑफिशियल डिजिटल कैंपेन का हिस्सा थी। अपने यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो के लिए जानी जाने वाली ज्योति को केरल सरकार ने चुना था। केरल सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के बीच से उसको चुना था। ज्योति का काम केरल को ग्लोबल ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करना था।
26/11 मुंबई हमला: तहव्वुर राणा ने उगले कई राज, पाक सेना से गहरे संबंधों का किया खुलासा
केरल सरकार उठाती थी खर्च
ज्योति के साथ केरल सरकार ने कोलैबोरेशन किया था। इस तरह सरकार उसके ट्रैवेल, ठहरने समेत विभिन्न खर्च उठाती थी। साल 2024 से 2025 के बीच ज्योति केरल की विभिन्न जगहों पर गई। इसमें कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलापुझा और मुन्नार शामिल हैं। ज्योति ने जो कंटेंट बनाए, उसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। लेकिन पाकिस्तान से जासूसी के आरोपों ने ज्योति मल्होत्रा की केरल यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ज्योति के ऊपर आरोप हैं कि उसने पाकिस्तान की कई बार यात्रा की थी। इसके अलावा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क रखने के आरोप भी उसके ऊपर हैं।
बहुत बड़े बॉस हो तो आओ बिहार, पटक-पटककर.. राज ठाकरे को निशिकांत दुबे की चुनौती
पाकिस्तानी अधिकारियों से भी संबंध
भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से उसके संबंधों पर भी सवाल हैं। बताया जाता है कि ज्योति से जुड़ा यह खुलासा होने के बाद पाकिस्तानी अधिकारी को निकाल दिया गया है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद देशभर में छापेमारी हुई है। इसमें कुल 12 संदिग्ध पकड़े गए हैं। यह संदिग्ध पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले हैं। बताया जाता है कि यह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और इंफ्लुएंसर नेटवर्क का इस्तेमाल खुफिया सूचना जुटाने में करते थे।