11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसईसीएल द्वारा आज वसंत विहार ग्राउंड, बिलासपुर में आयोजित “योग संगम” कार्यक्रम में 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ योगाभ्यास कर स्वास्थ्य, शांति एवं संतुलित जीवन का संदेश दिया।

इस भव्य आयोजन में एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन के नेतृत्व में एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन, कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (सामुदायिक विकास) श्री ओपी मिश्रा, श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती इप्सिता दास, एसईसीएल संचालन समिति के श्री नाथूलाल पांडे (एचएमएस), श्री एके पांडे (सीएमओएआई), विभागाध्यक्षगण, अधिकारी-कर्मचारी, डीएवी स्कूल के छात्र एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

अपने संबोधन में सीएमडी श्री हरीश दुहन ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा – “योग केवल आज के लिए नहीं, जीवन भर अपनाए जाने वाली जीवनशैली है। यह तन, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। हमें इसे नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाली बिलासपुर की समस्त योग संस्थाओं और नागरिक समाज के योगदान के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया।

इस अवसर पर विशाखापट्टनम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा ईसीएल में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी के योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण

मुख्य योग सत्र के उपरांत एसईसीएल के रविंद्र भवन परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सीएमडी श्री हरीश दुहन, श्रीमती शशि दुहन, श्री ओपी मिश्रा, श्रीमती इप्सिता दास एवं विभागाध्यक्षों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस सफल आयोजन में ब्रह्मकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, छत्तीसगढ़ योग आयोग, पतंजलि योग समिति एवं आर्य समाज जैसे प्रमुख संगठनों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version