PAN Card New Rules 2025: सरकार ने पैन कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. यदि किसी व्यक्ति के पास आधार नहीं है, तो वह अब नया पैन कार्ड नहीं बनवा पाएगा. इस कदम का उद्देश्य कर चोरी रोकना और दस्तावेजी पारदर्शिता को बढ़ावा देना है.
MT Yi Cheng 6: ओमान जा रहे जहाज में लगी भीषण आग, देवदूत बन पहुंची इंडियन नेवी, तस्वीर आई सामने
मौजूदा धारकों को 31 दिसंबर तक कराना होगा लिंक (PAN Card New Rules 2025)
जिन व्यक्तियों के पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर उनका पैन 1 जनवरी 2026 से ‘निष्क्रिय’ (Inactive) घोषित कर दिया जाएगा. यानी वे उस पैन नंबर का उपयोग किसी भी वित्तीय कार्य में नहीं कर सकेंगे.
कोलकाता गैंगरेपः पीड़िता को गेट से घसीटकर अंदर ले गए दो आरोपी, CCTV फुटेज में सामने आई दरिंदगी
पैन कार्ड क्यों जरूरी है? (PAN Card New Rules 2025)
पैन (स्थायी खाता संख्या) आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक पहचान पत्र है. यह दस्तावेज़ निम्नलिखित कार्यों में अनिवार्य है:
- आयकर रिटर्न दाखिल करने में
- बैंक खाता खोलने में
- शेयर बाजार में निवेश करने में
- एफडी और म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए
- ₹50,000 से अधिक की नकद लेन-देन या खरीदारी में
खौफनाक! उफनती नदी में फंसी गाड़ी और छत पर चढ़ गया ड्राइवर, जानिए फिर हुआ क्या
ई-पैन कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं? जानें पूरी प्रक्रिया (PAN Card New Rules 2025)
यदि आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है, तो आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 10 मिनट में फ्री में ई-पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आधार नंबर अनिवार्य है और मोबाइल नंबर उससे लिंक होना चाहिए.
ई-पैन बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
- www.incometax.gov.in पर जाएं
- ‘तत्काल ई-पैन’ या ‘Get New e-PAN’ विकल्प पर क्लिक करें
- आधार नंबर दर्ज करें
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर वेरिफ़ाई करें
- आधार से जुड़ी जानकारी ऑटो-फिल हो जाएगी
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
- यदि सभी विवरण सही हैं, तो तुरंत ई-पैन नंबर जेनरेट हो जाएगा
- पैन नंबर की जानकारी SMS और ईमेल के ज़रिए भेज दी जाएगी
- आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं
राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘रतलाम कनेक्शन’ आया सामने, यही दफ्न है सोनम के ‘बक्से’ का राज
फिजिकल कार्ड मंगवाने पर खर्च और समय
यदि आप डिजिटल के बजाय फिजिकल पैन कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹107 शुल्क देना होगा. यह कार्ड 15 से 30 दिनों के भीतर डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
नए नियमों से आम लोगों को क्या लाभ? (PAN Card New Rules 2025)
- पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अब तेज, सरल और काग़ज़ रहित हो गई है
- ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में भी पैन बनवाना आसान हो गया है
- टैक्स नेटवर्क में पारदर्शिता बढ़ेगी
- आधार आधारित प्रक्रिया से फर्जी पैन कार्ड पर लगाम लगेगी