नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे बाबा खड़क सिंह मार्ग, नई दिल्ली में संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री अपने आवास परिसर में सिंदूर का एक पौधा लगाएंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर श्रमजीवियों को संबोधित करेंगे। वे उपस्थित जनसमूह से भी बातचीत करेंगे।

एयर इंडिया विमान में आई दिक्कत, रायपुर में लैंडिंग के बाद भी बंद रहा दरवाजा, फंसे यात्रियों में विधायक अटल भी शामिल

इस परिसर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और यह संसद सदस्यों की कार्यात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाओं की पूरी श्रृंखला से सुसज्जित है। हरित प्रौद्योगिकी को सम्मिलित करते हुए यह परियोजना जीआरआईएचए 3-स्टार रेटिंग के मानकों का पालन करती है और राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) 2016 का अनुपालन करती है।

कई सांसदों को लेकर जा रहे एयर इंडिया विमान में तकनीकी खराबी, केसी वेणुगोपाल ने बताया – भाग्य से बच गए

क्या-क्या हैं सुविधाएं?

  1. इन फ्लैटों को पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें हरित तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिससे ऊर्जा की बचत होगी, रिन्यूएबल एनर्जी बनेगी और कचरे का सही तरीके से प्रबंधन होगा।
  2. इन इमारतों को बनाने के लिए खास और उन्नत निर्माण तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये बहुत मजबूत हैं और भूकंप-रोधी भी हैं। साथ ही, यहां एक मजबूत सुरक्षा प्रणाली भी लगाई गई है।
  3. यह परिसर दिव्यांगजनों के लिए भी पूरी तरह से सुविधाजनक है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
  4. हर फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट का है, जिसमें सांसदों के रहने और काम करने दोनों के लिए भरपूर जगह है।
  5. परिसर में कार्यालयों, कर्मचारियों के आवास और एक कम्युनिटी सेंटर के लिए भी अलग से जगह दी गई है, जिससे सांसदों को अपना काम करने में मदद मिलेगी।

Mukesh Ambani नहीं, इनकी पत्नी के पास है 100 करोड़ की luxury car, जानिए खास फीचर्स

यह परियोजना इसलिए शुरू की गई, क्योंकि सांसदों के लिए अच्छे आवास की कमी थी। कम जगह होने के कारण, बिल्डिंग को ऊंचा बनाया गया है, ताकि जमीन का बेहतर उपयोग हो सके और रखरखाव का खर्च भी कम हो।

World: पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने अमेरिका की नब्ज पकड़ी, सेना के शीर्ष अधिकारियों से की अहम बैठक

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version