हैदराबाद : पिछले कुछ वक्त में चलते-फिरते लोगों की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक और लाइव मौत का वाकया सामने आया है। यह घटना हैदराबाद की है। जानकारी के मुताबिक 25 साल का राकेश नाम का युवक बैडमिंटन खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक से गिरा और फिर उठा ही नहीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले आ चुके हैं। लोग चलते-फिरते, दोस्तों से बातें करते हुए अचानक से काल के गाल में समा चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है।
आगरा धर्मांतरण केस में दिल्ली कनेक्शन उजागर, व्हाट्सएप ग्रुप पर बनती थी पूरी साजिश
काम नहीं आई दोस्तों की कोशिश
जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्त का नाम गुंडला राकेश था। अनुमान है उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। वह हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम स्थित इंडोर कोर्ट में साथियों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। इसी दौरान वह शटल कॉक लेने के लिए जा रहा होता है, तभी गिरता है और मौके पर ही अपनी जान गंवा देता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि उसके साथी उसके पास पहुंचते हैं। वह लोग उसे उठाने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन वह उठता नहीं है। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
SHOCKING & TRAJIC : A 25-year-old man, Gundla Rakesh from Khammam district, tragically died this morning after collapsing from a suspected heart attack while playing badminton at the Nagole Indoor Stadium, #Hyderabad.
Friends immediately rushed him to a nearby hospital, where… pic.twitter.com/xs4CuAx4s6
— SCRIBE NOW (@TheScribeNow) July 28, 2025
पहलगाम हमले का खुलासा: पाकिस्तान से आए थे आतंकी, मास्टरमाइंड हासिम मूसा रावलकोट का रहने वाला
क्यों हो रही हैं ऐसी मौतें
बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ऐसी मौतें लगातार हो रही हैं। इनका सबसे ज्यादा शिकार वह तबका हो रहा है जो बेहद फिट माना जाता है। 25 से 35 साल की उम्र के लोग अचानक से काल के गाल में समा जा रहे हैं। राकेश के मामले में भी यही बात है। राकेश की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वह पूरी तरह से ऐक्टिव थे और बैडमिंटन जैसा खेल खेलते हुए फिट भी थे। ऐसे में उनकी मौत फिलहाल रहस्य बनी हुई है।