कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हिमंत को जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। राहुल ने असम के चायगांव में पार्टी की बैठक में दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री खुद को ‘राजा’ समझते हैं, लेकिन वह जल्द ही जेल में होंगे। वहीं, राहुल के इस बयान को लेकर हिमंत ने तीखा पलटवार किया है।
‘हत्या की माफी नहीं’: यमन में भारतीय नर्स निमिषा की फांसी टली लेकिन मृतक के भाई ने दे दिया यह बयान
असम CM ने क्या कहा?
वहीं, राहुल के इस बयान को लेकर हिमंत ने तीखा पलटवार किया है। ‘लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा’- यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा। वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, लेकिन हमारे नेता जी यह भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।
रील पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, युवाओं को चेताया, बोले- अगर यूं ही डूबे रहेंगे, तो…
‘राहुल जी को मेरी शुभकामनाएं’
हिमंत ने X पर राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो खुद देशभर में कई मामलों में जमानत पर हैं, वो दूसरों को जेल भेजने की बात कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है, ”राहुल गांधी बड़े आराम से भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।” सरमा ने राहुल को तंज कसते हुए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, राहुल जी। असम की मेहमाननवाजी का आनंद लीजिए। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि केवल मुझे जेल भेजने की बात कहने के लिए राहुल गांधी असम आए हैं।
रूसी महिला ने गोवा की गुफा में दिया बच्चे को जन्म, इजरायली बिजनेसमैन है पिता, रिपोर्ट में दावा
बता दें कि दोनों नेताओं की बयानबाजी के बाद असम की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच यह तकरार सीधे तौर पर दोनों दलों की रणनीति और विचारधारा को सामने रखती है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र LIVE: आज वित्त, राजस्व और कृषि मंत्री पेश करेंगे महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक
