दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का टेंडर रद्द किया गया है. दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने 7 जुलाई को टेंडर रद्द करने की सूचना दी. प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए टेंडर को रद्द किया गया है. टेंडर को 4 जुलाई को खोला जाना था. मुख्यमंत्री के बंगले के इलेक्ट्रिकल काम के लिए 60 लाख का टेंडर निकाला गया था, जिसमें 14 एसी, 9 लाख का टीवी, 6 लाख की लाइट समेत कई चीजें लगनी थी.

32 साल की एक्ट्रेस की मौत, घर में सड़ी-गली हालत में मिली लाश, शोक में डूबी इंडस्ट्री

जो डिटेल सामने आई हैं, उनके मुताबिक- मुख्यमंत्री के बंगले को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाना है. इलमें 5.74 लाख रुपये की लागत से 14 सीसीटीवी कैमरे और 2 लाख रुपये का यूपीएस सिस्टम भी शामिल है. बंगले की रोशनी के लिए  ₹6,03,939 की लागत से 115 लैंप, वॉल लाइटर औ हैंगिंग लाइट समेत तीन बड़े झूमर शामिल हैं.

राजस्थान के रतनगढ़ में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, राजलदेसर के पास हुआ हादसा, दोनों पायलटों की मौत

  • 9.3 लाख रुपये की लागत से पांच टेलीविजन सेट लगाए जाएंगे.
  • 7.7 लाख रुपये में 14 एयर कंडीशनर (AC) लगाए जाएंगे.
  • 1.8 लाख रुपये में रिमोट कंट्रोल वाले 23 सीलिंग फैन लगाए जाने हैं.
  • 85 हजार रुपये का एक ओटीजी (ओवन टोस्ट ग्रिल) भी लगाया जाएगा.
  • 77 हजार रुपये की एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन CM हाउस में होगी.
  • ₹60 हजार का एक डिशवॉशर, ₹63 हजार का गैस चूल्हा भी किचन में होगा.
  • ₹32 हजार का माइक्रोवेव और ₹91 हजार के छह गीजर भी लगाए जाएंगे.
  • मनसे कार्यकर्ताओं की नहीं थम रही गुंडागर्दी, सामने आया एक और वीडियो, लाठी-डंडों से तोड़ा Toll Plaza

फिलहाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग स्थित निजी आवास में रह रही हैं. उन्हें टाइप-7 श्रेणी का बंगला आवंटित किया गया है.

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को नहीं मिली राहत, 13 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version