मध्यप्रदेश
निवाड़ी: दिनांक 16/05/25 को फरियादी एकेन्द्र यादव निवासी टोडी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि कल दिनाँक 15/05/2025 के समय रात्रि करीबन 10.00 बजे मै डबियाबाग जेरोन मे गोकल केवट के शादी मे डीजे बजाने के लिये गये था। मेरे साथ बालचन्द्र प्रजापति, गोविन्ददास कुशवाहा निवासी बोडेरा थाना सिमरा भी थे। हम लोग डीजे बजा रहे थे, तभी वहा पर कुछ लोग आये जो वहां नाच रहे थे। उसके बाद समय होने से मैने डीजे बजाना बंद कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर 05-06 लडके मेरे डीजे पर चढकर तोड फोड करने लगे । मैने मना किया तो सभी लोग मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगे। मैने गाली देने से मना किया तो उनमे से एक ने अपने कमर मे से कट्टा निकाल कर जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर कर दिया जो मेरे कान के बगल से निकल गया तथा उनमे से दूसरे के पास भी कट्टा था तथा मारपीट से मुझे तथा बालचन्द्र को चोटे आई है। उसके बाद वे लोग अपनी अपनी गाडियों से फरार हो गये थे।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जेरोन मे अप.क्र. 84/25 धारा 109,296,115(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ज्योति ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) श्री अतुल सोनी के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित की जाकर रवाना किया गया जो कल दिनांक 17/05/25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपीगण 01.उमेश वर्मा पिता रामकिशन वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम व थाना उदगुवां जिला दतिया, रोहित पिता देवीदयाल प्रजापति उम्र 23 साल नि. आरा मशीन सिमरावारी बीएचईएल थाना बबीना जिला झांसी , अरविन्द केवट पिता सुरेश केवट उम्र 19 साल निवासी धरमपुरा थाना कोतवाली जिला निवाड़ी, 04. विक्रम केवट पिता ठाकुरदास केवट उम्र 19 साल निवासी धरमपुरा कोतवाली जिला निवाड़ी को गिरफ्तार किया जाकर सूचना परिजन को दी गई ।

आरोपी उमेश वर्मा के कब्जे से एक चार पहिया वाहन बलेनो कार नीले रंग की UP93CE3665 एवं एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस मिला जो जप्त किया गया एवं घटना स्थल से एक चला हुआ कारतूस जप्त किया गया है। आरोपियों को आज दिनांक 18/05/25 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । शेष आरोपियों की तलाश पतारसी जारी है जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

इस कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका

उनि टिंकल यादव(थाना प्रभारी जेरोन), उनि. गौरव राजौरिया(थाना प्रभारी पृथ्वीपुर), प्र.आर. 129 प्रशांत बाजपेयी, जितेन्द्र पाल, इंदर यादव, सूरज यादव, अंकेश रावत, रविन्द्र शिवहरे, आनंद यादव, प्रकाश जाधव, महेन्द्र दांगी, शिवा नरवारे, म.आर. नीलमणी शुक्ला, विक्रम सिंह, शिशुपाल नरवरिया, सुरेश कुशवाहा, की सराहनीय भूमिका रही।

 

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version