नई दिल्ली : भारत सरकार ने विभिन्न केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं, जैसे पीएम किसान निधि, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मुफ्त अनाज योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों का नए सिरे से ऑडिट और सत्यापन करने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक पूरी की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं के लाभार्थियों के डेटा को अपडेट करना और यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी सहायता सही लोगों तक पहुंचे

इकनॉमिक टाइम्स ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस तरह की प्रक्रियाएं समय-समय पर होती रहती हैं, लेकिन इस बार यह व्यापक स्तर पर की जाएगी। सभी लाभार्थियों के पास आधार कार्ड होना और उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत प्रत्येक मंत्रालय राज्यों के सहयोग से लाभार्थियों का आधार आधारित KYC सत्यापन करेगा और उनसे परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को खत्म किया जा सके।

अमेरिकी टैरिफ पर भारत का सख्त रुख: सरकार बोली- राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे हर कदम

अधिकारी ने बताया कि सरकार आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ भेजने को प्राथमिकता दे रही है और निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य की सभी योजनाएं आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के जरिए ही डिजाइन की जाएं, ताकि केवल आधार लिंकिंग नहीं बल्कि वास्तविक प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जा सके। सरकार इस प्रक्रिया से योजनाओं की वास्तविक स्थिति का भी मूल्यांकन करेगी। उदाहरण के लिए, वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 2.2 करोड़ लाभार्थियों ने 3 से 12 महीनों तक मुफ्त राशन नहीं उठाया, जिससे यह संकेत मिलता है कि या तो उन्हें अब इसकी जरूरत नहीं रही या फिर डेटा में गड़बड़ी है।

ऑडिट और सत्यापन का मकसद क्या है?

भारत सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए चलाई जाती हैं। इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा या अन्य लाभ ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन समय-समय पर यह देखा गया है कि कुछ लोगों के नाम गलत या फर्जी तरीके से लाभार्थी लिस्ट में शामिल हो जाते हैं, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होता है। इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि सभी लाभार्थियों का आधार-आधारित KYC सत्यापन किया जाएगा। यह सत्यापन केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर किया जाएगा ताकि डेटा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को दूर किया जा सके। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक और पात्र लोगों तक ही पहुंचे।

इसके अलावा, यह ऑडिट अगले वित्त वर्ष (अप्रैल 2026 से शुरू) से पहले डेटा को अपडेट करने के लिए भी जरूरी है। सरकार इस प्रक्रिया के जरिए योजनाओं की दक्षता को बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर उनके नियमों या पात्रता मानदंडों में बदलाव करने की योजना बना रही है।

NISAR सैटेलाइट लॉन्च: धरती का ‘MRI स्कैनर’, प्राकृतिक आपदाओं से पहले मिलेगा अलर्ट

किन योजनाओं का होगा ऑडिट?

इस ऑडिट में कई प्रमुख केंद्रीय योजनाएं शामिल होंगी-

पीएम किसान सम्मान निधि: इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ऑडिट से यह सुनिश्चित होगा कि केवल पात्र किसान ही इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

उज्ज्वला योजना: इस योजना में गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। ऑडिट से यह पता लगाया जाएगा कि कनेक्शन का उपयोग सही तरीके से हो रहा है या नहीं।

पीएम आवास योजना: इस योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। ऑडिट यह जांचेगा कि लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा है।

मुफ्त अनाज योजना: इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त या रियायती दर पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS): इस प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को सस्ते दाम पर खाद्य सामग्री दी जाती है।

बड़ा एक्शन! मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में PWD के 5 अफसरों की गिरफ्तारी, पुलिस ने दबोचा

ऑडिट की प्रक्रिया कैसे होगी?

आधार-आधारित KYC सत्यापन: सभी लाभार्थियों का आधार नंबर उनके बैंक खातों और योजना से जुड़े डेटा के साथ जोड़ा जाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि एक ही व्यक्ति को कई योजनाओं में डुप्लिकेट लाभ न मिले।

केंद्र और राज्य का सहयोग: केंद्र सरकार इस प्रक्रिया में राज्यों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि डेटा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को पकड़ा जा सके।

डेटा अपडेशन: ऑडिट के दौरान पुराने या गलत डेटा को हटाया जाएगा और नया, सटीक डेटा जोड़ा जाएगा।

योजनाओं में सुधार: सत्यापन के दौरान मिली जानकारी के आधार पर सरकार योजनाओं के नियमों या पात्रता मानदंडों में बदलाव कर सकती है।

उदाहरण के लिए, अगर कोई लाभार्थी योजना का लाभ नहीं ले रहा है, तो यह माना जा सकता है कि उसे इसकी जरूरत नहीं है, और उसका नाम लिस्ट से हटाया जा सकता है।

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version