कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार के दरभंगा जिले में राहुल की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल के कार्यकर्ता पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते सुने जा रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पारटी के सांसद संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Nikki Murder Case: पहली बार कैमरे के सामने आई कंचन, कहा—’घटना के समय सभी घर पर मौजूद थे’

भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है- संबित पात्रा

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा- “जिस प्रकार से बिहार में एक यात्रा चल रही है और उसने जैसी भाषा का प्रयोग हो रहा है उसको लेकर मै दुख के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। आज भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है। प्रधानमंत्री और उनकी माता जी को लेकर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है उनको शर्मसार होना चाहिए। आज कांग्रेस गांधी जी की पार्टी नहीं गाली वाली पार्टी बन गई है। ये नकली गांधी वाली पार्टी है। उनको लगता है भारतवर्ष उन्हीं का है और उनको गद्दी नहीं मिलती है तो जो लोकतांत्रिक रूप से चुनकर आता है उनको मां की गाली भी देते हैं। बिहार की जनता ऐसी भाषा को देख रही है और इसका जवाब भी देगी।

High Alert in Bihar: नेपाल सीमा से आए तीन पाकिस्तानी आतंकवादी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

 ऐसी भाषा का इस्तेमाल पहली बार नहीं- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा- “राहुल गांधी लगातार पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री को तू कहकर बात कर रहे हैं। राहुल गांधी प्रधानमंत्री 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं। अमर्यादित और अभद्र भाषा को भारत पसंद नहीं करता है। सत्र के दौरान भी चोर-चोर शोर मचाया गया। खुद स्पीकर साहब ने भी भाषा पर सवाल उठाया गया था। पहली बार ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया। मौत के सौदागर, नीच , नाली का कीड़ा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। उसके बाद भी ये कहते हैं हिटलर शाही चल रही है। इन्होंने तो एक बार कहा था मोदी मर जा तू।”

Trump के टैरिफ वार के बीच जिनपिंग से मिलेंगे PM Modi, रविवार को होगी बड़ी बैठक

राहुल, संजय राउत और मणि शंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा- “राहुल गांधी, संजय राउत और मणि शंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं है। मणि शंकर अय्यर के रिक्त स्थान को भरने का काम राहुल गांधी ने कर दिया है। बिहार में एक यात्रा चल रही है और उसमें जिस तरह की भाषा का प्रयोग  हो रहा है उससे दुख हो रहा है। भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है।”

No more begging! अब भिक्षाटन पर पूरी तरह रोक, देश का यह राज्य बना भिखारी फ्री; विधानसभा ने पारित किया नया कानून

कांग्रेस नकली गांधी वाली पार्टी है- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा- “पीएम की मां के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया गया है, वो पार्टी आज गाली वाली पार्टी बन गई है, नकली गांधी वाली पार्टी है। उनको लगता है कि भारत में सिर्फ उनको ही गद्दी मिलनी चाहिए। अगर गद्दी नहीं मिलती है तो मां की गली दे रही है। बिहार की जनता परख रही है और उसका जवाब देगी। राहुल गांधी जो भाषण दे रहे हैं उसकी भाषा देखिए। पीएम को तू बोल कर बोलते है, मर्यादा भारत पसंद करता है, अमर्यादित भाषा को भारत वर्ष पसंद नहीं करता है। संसद में भाषा की मर्यादा को तार तार किया ये पहला मौका नहीं जब कांग्रेस ऐसी भाषा का प्रयोग कर रही है।”

Operation Mahadev के हीरो से मिले Amit Shah, पहलगाम के कातिलों का सफाया करने वाले जवानों को किया सम्मानित

बिहार की जनता जवाब देगी- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा- “पूरे विश्व में किस देश में राष्ट्रध्यक्ष के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग होता है? अगर इनको दिया जाए तो सिर्फ मारना ही बाकी रह जाएगा। सभी संवैधानिक संस्थाओं को गाली दिया जाता है, सबको चोर कहा जाता है। जो बेल पर है सिर्फ वही ठीक है। कांग्रेस अब गली-गली नहीं गाली वाली पार्टी है। पीएम को गाली देकर राहुल जी आपको आनन्द मिल रहा है तो बिहार की जनता जवाब देगी।”

School Bus Fire: आग का गोला बनी स्कूल बस, समय रहते सभी 17 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version