Cricket Schedule in Olympics 2028: क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक में मेडल मैचों की तारीख और वेन्यू का खुलासा हो गया है। बता दें, क्रिकेट की ओलंपिक में 128 साल बाद वापसी हो रही है। आखिरी बार साल 1900 पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। तब केवल दो टीमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था। उस ऐतिहासिक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद से क्रिकेट ओलंपिक से बाहर रहा। अब लॉस एंजिल्स में क्रिकेट का कमबैक होने जा रहा है।

वेलकम बैक शुभांशु! अंतरिक्ष मिशन पूरा कर लौटे, समंदर में सफलतापूर्वक लैंडिंग

जानकारी के मुताबिक, ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मुकाबले लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर स्थित फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में कराए जाएंगे। क्रिकेट मुकाबलों का आगाज 12 जुलाई 2028 को होगा, जबकि गोल्ड मेडल मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। ओलंपिक 2028 में कुल 16 दिन क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी 2 टीमें वूमेन्स और मेन्स कैटेगिरी में गोल्ड मेडल जीतने में सफल हो पाती हैं। हालांकि, इसके लिए अभी 3 साल का लंबा इंतजार करना होगा। भारतीय मेन्स और वूमेन्स टीम मेडल जीतने के प्रबल दावेदार के तौर पर ओलंपिक में हिस्सा लेती नजर आएंगी।

यमन में टली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी, कल होनी थी सजा- सूत्र

6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

गौरतलब है कि मेन्स और वूमेन्स दोनों कैटेगिरी में कुल 6-6 टीमें शिरकत करेंगी। हर टीम 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित करेगी। इस तरह दोनों कैटेगिरी में कुल 180 खिलाड़ी इस ऐतिहासिक ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का प्रारूप ऐसा रखा गया है कि ज्यादातर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे, हालांकि 14 और 21 जुलाई को कोई भी मैच आयोजित नहीं किया जाएगा।

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में JJB से पुलिस को झटका, नाबालिग आरोपी पर नहीं चलेगा एडल्ट की तरह केस

IOC ने पांच नए खेलों को दी मंजूरी

इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने 2028 ओलंपिक के लिए पांच नए खेलों को मंजूरी दी थी। इनमें क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश भी शामिल हैं। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के पीछे की बड़ी वजह में से एक भारत में क्रिकेट का लोकप्रिय होना भी है। क्रिकेट के जुड़ने से ओलंपिक में खेलों की विविधता और रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।

‘मैं संजय दत्त को निर्दोष मानता हूं’, राज्यसभा के लिए नामित वकील उज्जवल निकम ने मुंबई धमाके पर कही बड़ी बात

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version