छत्तीसगढ़
मुंगेली स्कूलों में शिक्षक की कमी को देखते हुए जिला में 149 अतिथि शिक्षक का 2019 में नियुक्त किया गया था,अथिति शिक्षकों ने इन 4 वर्षों में शासन के नियमों का भली भांति से पालन करते हुए स्कूल में अपना उपस्थित दर्ज कर बच्चो को एक उचित शिक्षा देने का प्रयासरत रहा, बच्चो और अतिथि शिक्षक के साथ संबंध अच्छे रहे, 2024 25 इनके लिए राहू काल का समय रहा इनकी सेवा समाप्त कर दी गई,
अपनी समस्या को लेकर पहुंचे
अपने समस्याओं को उप मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए कहा कि एकल शिक्षक शिक्षिकाएं विभिन्न विद्यालययों में 2019 से अपनी सेवाएं देते आ रहे थे। जिला खनिज न्यास मध्य में राशि न होने के कारण शिक्षा सत्र 2024- 25 में समाप्त कर दी गई थी । जिसके कारण पूरे जिले के अतिथि शिक्षक शिक्षिकाओं को बेरोजगारी, शारीरिक, मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने नए शिक्षा सत्र में पुनः सेवा का अवसर देने के लिए गुहार लगाई , जिसमें माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि नई शिक्षा सत्र 2025- 26से आप लोगों की मांग पूरा करने का प्रयास करेंगे, अतिथि शिक्षक कल्याण संघ जिला मुंगेली ने इसके लिए उपमुख्यमंत्री को सह हृदय धन्यवाद दिया।
*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*