दूरदराज किसी स्थान पर यात्रा पर जाना अच्छा तो लगता है लेकिन अनहोनी की संभावना भी रहती है। ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए जरूरी है कि यात्रा के दौरान कुछ सावधानियां बरती जाएं।

चाहे आप अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जा रहे हों, या फिर परिवारिक ट्रिप पर, इस दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए आपको कुछ सुरक्षा उपाय जरूर अपनाने चाहिए। आइए जानते हैं किसी स्थान की यात्रा पर गए लोगों को सुरक्षित सफर के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1) स्थानीय गाइड की मदद लें

अगर आप किसी दूसरे राज्य की यात्रा पर जा रहे हैं तो अकेले स्थानीय जगहों के भ्रमण से बचें। दूरदराज और अनजानी जगहों पर अकेले न जाएं। खासकर ट्रेकिंग, झरनों या गुफाओं वाले क्षेत्रों में हमेशा स्थानीय गाइड या टूर ऑपरेटर के साथ जाएं।

2) लोकेशन साझा करें

घर के बाहर आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी ही है। इसलिए जब कहीं घूमने जाएं तो परिवार या करीबी दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन जरूर शेयर करें। आप कहां ठहरें हैं और कहां जा रहे हैं, इसकी सूचना रोजाना दें।

3) अजनबियों पर भरोसा न करें

कई बार सफर के दौरान सहयात्री, होटल के कर्मचारी या टैक्सी ड्राइवर से आपकी अच्छी खासी बातचीत होने लगती है। आप उनसे अपनी निजी जानकारियां भी साझा कर जाते हैं। ऐसा करने से बचें। कोई भी स्थानीय व्यक्ति कितना भी सहयोगी क्यों न लगे, उससे अपनी निजी जानकारी साझा न करें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।

4) रात में घूमने से बचें

ज्यादातर पर्यटक स्थल शाम होते ही वीरान हो जाते हैं। अंधेरा होने से पहले होटल लौट आना सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। ऐसे स्थानों पर रात में न जाएं, जो सूनसान हो।

5) नेटवर्क और मौसम का ध्यान रखें

कई हिल स्टेशन या स्थल ऐसे हैं जहां नेटवर्क की समस्या होती है। वहीं मौसम भी बदलता रहता है। इन बातों को ध्यान में रखकर यात्रा करें। चेरापूंजी जैसे क्षेत्रों में कई बार मोबाइल नेटवर्क नहीं होता और मौसम अचानक बदल जाता है। ऐसे में सफर से पहले मौसम अपडेट जरूर देखें।

6) विश्वसनीय होटल में ठहरें

अक्सर सस्ते होमस्टे या होटल के चक्कर में यात्री शहर से दूर सूनसान जगह पर किसी थर्ड ग्रेड जगहों पर ठहर जाते हैं। यह सुरक्षित स्थान नहीं माने जाते हैं। सस्ते होमस्टे की बजाय ऐसे होटल में ठहरें जो सरकारी पंजीकृत हों या अच्छे रिव्यू वाले हों। वहां की एंट्री रजिस्टर प्रक्रिया का पालन हो।

7) दुकानों के ट्रायल रूम, होटल के कमरे या बाथरूम में हिडन कैमरा की जांच

दुकानों या किसी शोरूम के ट्रायल रूम में, होटल के कमरे या बाथरूम में या फिर किसी पब्लिक टॉयलेट में हिडन कैमरे की जांच आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने फोन में हिडन कैमरा डिटेक्टर ऐप डाउनलोड करना होगा। इसका उपयोग बेहद आसान है। बता दें कि हिडन कैमरा खोजने के लिए एंड्रॉयड प्लेस्टोर पर कई ऐप मौजूद हैं, पर आप सबसे पॉपुलर ऐप इंस्टॉल करें। जब आप इस ऐप को इंस्टॉल करेंगे, तो यह कुछ एक्सेस मांगेगा।

8) पुलिस हेल्पलाइन और स्थानीय संपर्क सेव करें

जिस शहर की यात्रा पर आप निकले हैं, वहां के स्थानीय थाना, टूरिस्ट हेल्पलाइन और अस्पताल का नंबर अपने फोन में जरूर सेव कर लें। जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता के लिए काॅल करें।

*आपकी यात्रा हमेशा मंगलमय हो*

 

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version