नई दिल्ली: त्योहारी सीजन के दौरान रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इज़ाफा होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास बंदोबस्त किए हैं. पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार कुल 09 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें देश के विभिन्न प्रमुख रास्तों पर चलाई जाएंगी ताकि लोगों को अपने घर जाने या त्योहारों में शामिल होने के लिए यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों के पास अब पहले से ज्यादा विकल्प मौजूद रहेंगे और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों की की जानकारी भी जारी कर दी है, जिससे लोग अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकें.

Muskaan Murder Case: पति ने किए 17 टुकड़े, बॉडी के हिस्सों की तलाश में पुलिस… मुस्कान मर्डर की खौफनाक कहानी

हजरत निजामुद्दीन-पटना एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04094/04093)

  • 21 सितंबर से 29 नवंबर तक (प्रतिदिन)
  • समय: निजामुद्दीन से 11:00 बजे चलेगी अगले दिन 05:00 बजे पटना पहुंचेगी
  • वापसी: पटना से 07:45 बजे चलेगी, अगले दिन 00:45 बजे निजामुद्दीन आएगी

आनंद विहार-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल (04096/04095)

  • 21 सितंबर से 29 नवंबर तक (प्रतिदिन)
  • रूट: दीघवारा, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज
  • समय: आनंद विहार से 00:05 बजे चलेगी, पाटलिपुत्र 21:30 बजे पहुंचेगी

नई दिल्ली-हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल (04098/04097)

India Diesel Shipments: देखते ही रह गए राष्ट्रपति ट्रंप और भारत ने हाई टैरिफ को ठेंगा दिखा कर दिया बड़ा खेल

  • 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (प्रतिदिन)
  • रूट: समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर
  • समय: नई दिल्ली से 09:30 बजे चलेगी, अगले दिन 12:00 बजे हसनपुर रोड पहुंचेगी

चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (04504/04503)

  • 25 सितंबर से 27 नवंबर तक (प्रत्येक गुरुवार)
  • वापसी: 26 सितंबर से 28 नवंबर तक (प्रत्येक शुक्रवार)
  • रूट: डीडीयू, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद

नई दिल्ली-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल (04452/04451)

  • 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक (प्रतिदिन)
  • मार्ग: गया, डीडीयू, धनबाद, आसनसोल
  • समय: नई दिल्ली से 18:15 बजे चलेगी, हावड़ा आगमन अगले दिन 21:30 बजे

अजमेर-रांची फेस्टिवल स्पेशल (09619/09620)

Fear Of Leopard: तेंदुए के खौफ में स्कूल में लगाया गया Lockdown, छात्रों को दी 10 दिन छुट्टी

त्योहारी सीजन के लिए कितना तैयार रेलवे

इससे पहले रेलवे बोर्ड ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा विशेष ट्रेन चलाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है, जो कुल 2,024 चक्कर लगाएंगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन श्रृंखला के तहत, दक्षिण मध्य रेलवे सबसे ज़्यादा 48 ट्रेन चलाएगा, जो 684 फेरे लगायेंगी. रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा जा चुका है कि ये ट्रेन मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलायी जायेंगी.

CM के विमान की लैंडिंग में आई Technical Problem, हवा में काटता रहा चक्कर; भेजा गया दूसरे राज्य

पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेन को अधिसूचित किया है जो बिहार के पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुज़रेंगी और कुल 588 चक्कर लगायेंगी. अधिकारियों ने बताया कि सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पूर्वी रेलवे मंडल कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेन चलाएगा, जो 198 चक्कर लगायेंगी. उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे ने मुंबई, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों से 204 फेरे लगाने के लिए 24 विशेष ट्रेन की घोषणा की है, जबकि दक्षिण रेलवे ने भी चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै जैसे स्टेशनों से 66 फेरे लगाने के लिए 10 ऐसी ट्रेन चलाने की तैयारी की है.

Shilpa Shetty: 60 करोड़ की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, लुक आउट सर्कुलर होगा जारी

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version