कोलकाता: कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मनोजीत की फितरत कैसी थी ये उसके बैचमेट रहे तितास मन्ना ने बताया. तितास ने बताया कि मनोजीत का आपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड पुराना है. वह कॉलेज में भी दादागिरी करता था. 25 जून को रेप कांड से पहले भी वह कई घिनौनी हरकतें कर चुका है, जिसमें हत्या की कोशिश भी शामिल है.
तितास मन्ना ने बताया कि मनोजीत साल 2012 में उनका बैचमेट था. दोनों एक ही साथ पढ़ते थे. 2014 में थर्ड सेमेस्टर के दौरान वह कॉलेज नहीं आ रहा था. मैंने सुना था कि उसने कालीघाट में किसी की हत्या की कोशिश की है. उस पर हत्या की कोशिश का केस भी दर्ज होने की बात भी सुनी थी.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोर्ट का बड़ा आदेश, पत्नी हसीन जहां और बेटी को देने होंगे इतने लाख रुपये
मनोजीत 2-3 साल तड़ीपार रहा
मनोजीत को साल 2016 में कोलकाता में देखा गया था. 2017 में उसने फिर से कॉलेज में आने की कोशिश की. उस समय हम सभी सीनियर्स ने कहा कि तुम्हारे नाम से क्रिमिनल केस दर्ज है, इसलिए तुम यूनियन में अलाउड नहीं हो. इसलिए नॉर्मल पढ़ाई करो हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन उसे दादागिरी करनी थी. इसलिए उसने बाहर से 20- 30 लड़के लाकर कॉलेज में तोड़फोड़ की और छात्रों को भी पीटा. उसके बाद उसने फर्स्ट ईयर में दोबारा एडमिशन लिया.
संसद की सुरक्षा में चूक का मामला: हाई कोर्ट ने दो आरोपियों को दी जमानत, दिल्ली पुलिस ने किया विरोध
लड़कियों के साथ बदतमीजी करता था
2017 से 2018 तक उसने अपनी घिनौनी हरकतों से कॉलेज के लोगों का जीना हराम कर दिया था, जिसकी वजह से उसे फिर कॉलेज से निकाल दिया गया था. उसकी आदत में लड़कियों के साथ बदतमीजी,रैगिंग करना, शोषण करना, कॉलेज में शराब पीना शामिल था. सभी लोग इसका विरोध करते थे. जिसके बाद उसे फिर से कॉलेज से निकाल दिया गया था. 2018 के बाद से 2022 तक वह कॉलेज में कोई सीधी एक्टिविटी कर नहीं पा रहा था. इसलिए वह कॉलेज के गेट के बाहर रहता था. लोकल गुंडों के साथ वह बाहर लोगों से मारपीट करता था.
5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, जाने से पहले बताया दौरे का एजेंडा
2022 में उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई
मनोजीत के बैचमेट ने बताया कि कॉलेज की लड़कियों से छेड़खानी करने के चलते 2022 में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं उसने एक लड़के का सिर भी फोड़ दिया था. एक बार तो उसने अपना खुद कर सिर फोड़कर कॉलेज के 2 जूनियर्स के नाम FIR करवा दी थी.
2018 में कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, क्योंकि वह कॉलेज में बहुत झमेला करता था.उसके आते ही कॉलेज में लड़कियों की अटेंडेंस कम हो गई थी. वह हर किसी के साथ बदतमीजी करता था, चाहे वह स्टूडेंट हो,टीचर हो या प्रिंसिपल हो. ऐसे में लड़कियों का उससे डरना तो लाजमी है.
लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को बम से उड़ाने की थी साजिश, 30 साल से फरार दो कुख्यात आतंकी गिरफ्तार
खुद को राउडी समझता था
ये कहना गलत होगा कि कोई कुछ भी कर नहीं पा रहा था, क्योंकि जब भी ऐसी कोई घटना घटी हमेशा उसके खिलाफ शिकायत हुई है. वह अरेस्ट भी हुआ, लेकिन उसे जमानत मिलती रही. वह खुद को राउडी समझता था. कोई कुछ भी करे उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मनोजीत खुद को इतना दबंग समझता था कि राह चलते किसी भी इंसान को मार देगा, उसे इसे कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा.
कोरबा जिला अस्पताल के सामने सड़क बना टापू, अनहोनी घटना को कर रहा आमंत्रित
ऐसा था मनोजीत का क्राइम ऑफ पैटर्न
मनोजीत के क्लासमेट ने कहा कि मेरे पास उसके खिलाफ शिकायत की 3 से 4 FIR की कॉपी हैं. अनगिनत लड़कियों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. कई लड़कियां ऐसी भी है जिन्होंने डर की वजह से कभी शिकायत नहीं की. मनोजीत के क्राइम ऑफ पेटर्न के बारे में उसके क्लासमेट ने बताया कि वह लड़कियों को पहले किसी भी चीज के लिए अपने का बुलाता था और फिर उनसे बदतमीजी करता था. 2022 से कॉलेज में कोई यूनियन नहीं था लेकिन उसने खुद को सेल्फ प्रेसिडेंट डिक्लेयर कर लिया था.