नई दिल्ली : महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सामने आ गई हैं। रविवार को केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के हैं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वह काफी समय से बीजेपी, RSS और जनसंघ से जुड़े रहे हैं। इससे पहले उन्होंने झारखंड के राज्यपाल तेलंगाना के भी राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से जुड़े थे। उन्होंने दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और केरल में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह कोयंबटूर (तमिलनाडु) से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
Nagpur Highway Viral Video: AI की मदद से बाइक हादसे की गुत्थी सुलझी, लाल ट्रक चालक गिरफ्तार
उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल
- चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी- 07 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
- नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख-21 अगस्त, 2025 (गुरुवार
- नाम-निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
- अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख- 25 अगस्त, 2025 (सोमवार)
- वह तारीख, जिस दिन मतदान, यदि आवश्यक हुआ, करवाया जाएगा- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)
- मतदान का समय- पूर्वा. 10.00 से अप. 05.00 बजे तक
- वह तारीख, जिस दिन मतगणना, यदि आवश्यक हुई, करवाई जाएगी- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)