कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने राज्य विधानसभा में सबको चौंका दिया। डीके शिवकुमार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाया। कांग्रेस नेता के मुंह से ये पंक्तियां सुनकर विधानसभा के अंदर सभी नेता हक्के-बक्के रह गए।
बीजेपी के विधायक लगा रहे थे ये आरोप
आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। शिवकुमार को उस समय आरएसएस की शाखाओं में की जाने वाली प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की शुरुआती कुछ पंक्तियां गाते देखा गया, जब भाजपा विधायक उन पर ‘भगदड़ के दौरान उकसाने’ का आरोप लगा रहे थे।
RCB खिलाड़ियों के साथ दिखे थे डीके शिवकुमार
विधायकों ने आरोप लगाया कि शिवकुमार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आरसीबी टीम के आगमन पर खिलाड़ियों को लेने गए थे। वह हवाई अड्डे से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पूरी यात्रा के दौरान कन्नड़ झंडा लहराते रहे।
संसद सुरक्षा में बड़ी सेंध: शख्स पेड़ पर चढ़ा, दीवार फांदी और अंदर घुसा
मैंने अपना काम किया- डीके शिवकुमार
इन आरोपों का जवाब देते हुए, शिवकुमार ने कहा, ‘मैं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) का सदस्य हूं। केएससीए सचिव समेत संस्था के लोग मेरे मित्र हैं। मैं बेंगलुरु का प्रभारी मंत्री हूं। मैं (4 जून को) हवाई अड्डे और स्टेडियम गया था। मैंने कर्नाटक का झंडा भी थामा, उन्हें (आरसीबी को) शुभकामनाएं दीं और कप को भी चूमा। मैंने अपना काम किया।’
मेरे पास कहने को बहुत कुछ- डीके शिवकुमार
उन्होंने आगे कहा, ‘दुर्घटना हुई। ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर मैं उन घटनाओं की सूची भी पढ़कर सुनाऊंगा जो अन्य जगहों पर भी हुई हैं। मेरे पास भी आपके बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है।’
Attention Passengers: गणपति पर घर जाने का प्लान? चलेंगी 380 Special Trains
विपक्ष के नेताओं थपथपाईं मेजें
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि वह गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ पले-बढ़े हैं। इस पर, विपक्ष के नेता भाजपा के आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह ‘आरएसएस की चड्डी’ पहनते हैं। इसी दौरान शिवकुमार ने मुस्कराते हुए ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाना शुरू कर दिया। विपक्ष ने इस पर मेजें थपथपाईं, लेकिन कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया।
#WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar recited a few lines from the RSS anthem in the Karnataka Assembly yesterday
This happened as BJP MLA R Ashok in the Karnataka Assembly emphasised, pointing towards Deputy CM DK Shivakumar, that the Karnataka Government should take… pic.twitter.com/yx4Rdrb5AG
— ANI (@ANI) August 22, 2025
सदन के रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी ये पंक्तियां, बीजेपी ने ली चुटकी
भाजपा विधायक वी. सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उम्मीद है कि ये पंक्तियां (सदन के) रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।’ शिवकुमार ने कहा, ‘आपको गर्व होना चाहिए कि इस सरकार ने (भगदड़ के बाद) तुरंत कार्रवाई की और पुलिस अधिकारियों और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।’